IND vs BAN: आज से भारत में आईपीएल (IPL) की धूम शुरु हो रही है। आज लीग के 18वें सीजन का आगाज हो रहा है। इसके तुरंत बाद भारत को टी20 सीरीज के लिए अगस्त में बांग्लादेश (IND vs BAN) के दौरे पर रहेगी। दोनों टीमों को 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए आपस में भिड़ना है।
उम्मीद जताई जा रही है कि इस सीरीज में टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव और सीनियर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या को मैनेजमेंट आराम दे सकती है। जिस कारण बांग्लादेश दौरे पर कप्तान और उपकप्तान की जिम्मेदारी इन 2 होनहार खिलाड़ियों को सौंपी जा सकती है। तो आईए जानते हैं कौन हो सकते हैं इस सीरीज के लिए भारतीय टीम के कप्तान और उपकप्तान-
हार्दिक-सूर्या को IND vs BAN में मिल सकता है आराम
दरअसल भारतीय टीम को अगस्त में बांग्लादेश (IND vs BAN) का दौरा करना है। दोनों टीमों को अगस्त में 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलना है। सीरीज के लिए गुप्त सूत्रों से जानकारी मिल रही है कि टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव और सीनियर ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को मैनेजमेंट आराम दे सकती है।
दरअसल हार्दिक और सूर्या पिछले कुछ दिनों से लगातार खेल रहे हैं वहीं आगामी एशिया कप को देखते हुए मैनेजमेंट ऐसा फैसला ले सकती है। जिस कारण टीम में कप्तान और उपकप्तान की जिम्मेदारी इन 2 होनहार खिलाड़ियों को दी सकती है।
गिल-अक्षर को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी
बता दें अगर सूर्या और हार्दिक को बांग्लादेश के खिलाफ इस सीरीज में आराम दिया जाता है तो उनकी जगह टीम की कप्तानी युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को सौंपी जा सकती है वहीं अक्षर पटेल को उपकप्तान बनाया जा सकता है। दोनों खिलाड़ियों ने इससे पहले भी यह जिम्मेदारी निभाई हुई है।
शुभमन ने इंटरनेशनल क्रिकेट में पिछले साल जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज में कप्तानी की थी जिसमें भारत ने जीत दर्ज की थी। वहीं अक्षर को भी इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में उपकप्तान बनाया गया था।
टी20 में भारत को हराना होगा मुश्किल
बता दें भारतीय टीम को टी20 में हराना बांग्लादेश के लिए थोड़ा मुश्किल हो सकता है। भारतीय टीम पिछले कुछ समय से टी20 में शानदार प्रदर्शन कर रही है। भारत की टी20 टीम बिना डरे दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीमों को टी20 में रहा रही है। भारतीय टीम टी20 विश्व कप के बाद से एक भी टी20 सीरीज नहीं हारी है। जिस कारण बांग्लादेश के लि भारत को हराना एक बड़ा मिशन होगा।
यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा बांग्लादेश ODI सीरीज में करेंगे रेस्ट! उनकी जगह ये खिलाड़ी बनेगा टीम इंडिया का नया वनडे कप्तान