IPL 2025 का सीजन अपने शबाब पर पहुंच गया है. कई टीमों को जबरदस्त हार मिल रही तो कई टीम जीत के करीब जाकर भी जीत की मिठाई नहीं खा पा रही. अब ऐसा ही कुछ हुआ है मुंबई की टीम के साथ. लखनऊ के खिलाफ मुकाबले में मुंबई की टीम जीत के करीब पहुंच कर जीत हासिल नहीं कर पाई. वहीं आखिरी के ओवरों में कुछ ऐसा हुआ जिसने हार्दिक की कप्तानी पर सवाल खड़े कर दिए थे. अब हार्दिक ने इसपर सफाई दी है. हार्दिक ने बताया कि आखिर क्यों तिलक वर्मा को बाहर भेजा गया.
क्या बोले Hardik Pandya
कल लखनऊ के इकाना स्टेडियम में लखनऊ और मुंबई के बीच आईपीएल का मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में करीब पहुंच कर भी मुंबई को हार का सामना करना पड़ा. वहीं इस मुकाबले के दौरान 19वें ओवर में मुंबई ने तिलक वर्मा को रिटायर्ड आउट कर दिया था. जिसके बाद वो मैदान से चले गए थे और उनकी जगह मिचेल सेंटनर आए थे. वहीं इसपर जवाब देते हुए हार्दिक ने कहा कि हमें कुछ हिट की जरूरत थी. आगे हार्दिक ने इस बारे में और भी बहुत कुछ बताया.
Hardik Pandya ने बताई ये बड़ी वजह
मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने बताया कि क्रिकेट में कई दिन ऐसे आते हैं जब आप कोशिश करते हैं लेकिन आपसे हिट लग नहीं पाता है. आगे वो ये भी कहते हैं कि मुझे सिंपल क्रिकेट खेलना पसंद है. हार्दिक कहते हैं कि गेंदबाजी में आप होशियार रहें और बल्लेबाजी में मौके का फायदा उठाएं. इसके साथ ही आप एग्रेशन के साथ क्रिकेट खेलिए.
नहीं हुआ कोई फायदा
बता दें कल तिलक की बल्लेबाजी को देख कर लग रहा था कि वो कोशिश तो कर रहे हैं लेकिन उनसे हिट लग नहीं पा रहे थे. तिलक ने कल 23 गेंदों में 25 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने 2 चौके भी लगाए थे. तिलक महज़ 108.70 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर रहे थे. वहीं तिलक को बाहर भेज कर भी मुंबई को कुछ खास फायदा नहीं पहुंचा. लखनऊ की टीम ने इस मुकाबले को 12 रनों से अपने नाम कर लिया, और मुंबई के खाते में एक और हार जुड़ गई. अब देखना होगा कि मुंबई अगले मुकाबले में कमबैक करती है या सिलसिला ऐसा ही चलता रहेगा.
ये भी पढ़ें: गुजरात के खिलाफ काव्या मारन ने चली तगड़ी चाल, 3 खूंखार खिलाड़ियों की प्लेइंग इलेवन में एंट्री! अब नहीं मिलेगी हार