Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से भी ड्रॉप होंगे हार्दिक पांड्या, ये तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर को मौका दे रहे कोच गंभीर

Hardik Pandya will also be dropped from the England Test series, coach Gambhir is giving a chance to this fast bowling all-rounder

Hardik Pandya: भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल ऑल राउंडर्स में शुमार हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) साल 2018 के बाद से ही इंडियन टेस्ट टीम से बाहर चल रहे हैं और अब वह इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में भी खेलते दिखाई नहीं दे सकेंगे।

चूंकि ख़बरें आ रही हैं कि बीसीसीआई उनकी जगह किसी अन्य ऑल राउंडर को मौका देने जा रही है, तो आइए उस खिलाड़ी के बारे में जानते हैं, जो इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में अपने बल्ले और गेंद से कमाल करता नजर आ सकता है।

Hardik Pandya नहीं होंगे टेस्ट टीम का हिस्सा

Hardik Pandya test

मालूम हो कि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने साल 2017 में इंडियन टेस्ट टीम की ओर से अपना टेस्ट डेब्यू किया था और उसके बाद लगातार उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। मगर साल 2018 में इंजरी के वजह से वह इससे दूर हो गए और आज तक इससे दुरी बनाए हुए हैं। लास्ट कुछ टाइम से कयास लगाए जा रहे थे कि वह वापसी कर सकते हैं। मगर अब लग रहा है कि ऐसा कुछ भी नहीं होगा।

चूंकि कुछ रिपोर्ट्स सामने आई हैं, जिसमें बताया जा रहा है कि हार्दिक एक बार फिर इंडियन टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं बनेंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक हार्दिक रेड बॉल क्रिकेट से दूर रहना चाहते हैं, जिस वजह से बोर्ड उन्हें फोर्स नहीं कर रही है। ऐसे में वह ड्राप ही रहेंगे।

यह खिलाड़ी कर सकता है रिप्लेस

बता दें कि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के टीम में न होने की वजह से इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में जिस खिलाड़ी को मौका दिया जा सकता है वह कोई और नहीं बल्कि नितीश कुमार रेड्डी हैं। ज्ञात हो कि नितीश ने बीते साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू किया था और काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया था। इस वजह से उन्हें मौका दिया जा सकता है।

डेब्यू सीरीज में मचाया था कोहराम

नितीश कुमार रेड्डी ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में डेब्यू करने के बाद 5 मैचों की 9 पारियों में 298 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 37.25 के औसत और 64.22 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की थी। ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में उन्होंने 114 के बेस्ट स्कोर के साथ 1 शतक जड़ा था। उन्होंने इस दौरान कुल 5 विकेट भी लिए थे। उनका बेस्ट बोलिंग फिगर 32 रन देकर 2 विकेट रहा था।

ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में नितीश कुमार रेड्डी भारत के टॉप परफॉर्मर्स में शुमार थे और इसी को ध्यान में रखते हुए बोर्ड उन्हें टीम में मौका दे सकती है। उनके दमदार प्रदर्शन से हेड कोच गौतम गंभीर भी काफी खुश थे। ऐसे में गंभीर भी रेड्डी को टीम में चुने जाने का समर्थन कर सकते हैं।

इसी महीने हो सकता है टीम का ऐलान

बताते चलें कि बीसीसीआई इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान इसी महीने कर सकती है। बीसीसीआई टीम का ऐलान मई के लास्ट वीक में कर सकती है। हालांकि सीरीज की शुरुआत 20 जून से होने जा रही है। मालूम हो कि इस सीरीज में हमें एक नया कप्तान कप्तानी करते नजर आ सकता है। चूंकि हिटमैन रोहित शर्मा ने टेस्ट से संन्यास ले लिया है।

20 जून से होगा भारत-इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज

भारत और इंग्लैंड के बीच होने जा रही टेस्ट सीरीज का पहला मैच 20 जून से हेडिंग्ले में खेला जाएगा। वहीं इसका लास्ट मैच 31 जुलाई से ओवल के मैदान पर होगा। यह टेस्ट सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 साइकिल में भारत की पहली सीरीज होगी। ऐसे में इंडिया जीत के साथ शुरुआत करने की कोशिश करते नजर आएगी।

यह भी पढ़ें: इस भारतीय खिलाड़ी के साथ किस्मत ने किया मजाक, IPL से करना चाहता था कमबैक, लेकिन अब टीम ही हो गई प्लेऑफ से बाहर

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!