Hardik Pandya: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया में है और वह ऑस्ट्रेलिआई क्रिकेट टीम के साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलते दिखाई दे रही है। इस सीरीज का पहला मैच पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में 22 नवंबर से खेला जा रहा है। इस मैच में अभी तक भारतीय टीम बैकफुट पर दिखाई दे रही है, जिस वजह से उसके हारने की आशंका जताई जा रही है।
लेकिन इन्हीं सब चीजों के बीच दूसरे टेस्ट मैच को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है और उस खबर के अनुसार एडिलेड टेस्ट में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) भी खेलते दिखाई दे सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि आखिर सारा माजरा क्या है और हार्दिक को किसकी जगह मौका मिल सकता है।
दूसरे टेस्ट मैच में खेलते दिखाई देंगे Hardik Pandya
मीडिया रिपोर्ट्स में मिली जानकारी के अनुसार भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) भी खेलते दिखाई दे सकते हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार उन्हें ध्रुव जुरेल की जगह टीम में मौका दिया जा सकता है और वह करीब 6 सालों के बाद टेस्ट टीम में वापसी कर सकते हैं।
ध्रुव जुरेल के जगह मिल सकता है हार्दिक पांड्या को मौका
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम में इस समय ऋषभ पंत बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज खेलते दिखाई दे रहे हैं। वहीं एक अन्य स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल भी टीम में शामिल हैं। इसके साथ ही ध्रुव जुरेल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में पूरी तरह से फ्लॉप हो गए हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच की पहली पारी में सिर्फ 11 रन बनाए हैं।
इस वजह से हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को उनकी जगह वाकई मौका मिल सकता है। हालांकि अभी जब तक आधिकारिक तौर पर इसका ऐलान नहीं हो जाता कुछ नहीं कहा जा सकता।
कुछ ऐसा हार्दिक पांड्या का टेस्ट करियर
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) साल 2018 में भारत की ओर से अपना आखिरी टेस्ट मैच खेलते दिखाई दिए थे। उन्होंने भारत के लिए अपना लास्ट मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। तब तक उन्होंने 11 मैचों की 18 पारियों में 31.29 की औसत से 532 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 4 अर्धशतक भी जड़ा था।
हालांकि सिर्फ बल्ले से नहीं बल्कि गेंद से भी वह कमाल करते दिखाई दिए हैं। उन्होंने टेस्ट में 17 विकेट लेने का कारनामा किया है। बताते चलें कि भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच में 6 दिसंबर से खेला जाएगा।
यह भी पढ़ें: बॉर्डर-गावस्कर के बाद रोहित-विराट-जडेजा-अश्विन नहीं ये 4 खिलाड़ी करेंगे संन्यास का ऑफिशियल ऐलान