Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News), क्रिकेट (Cricket)

रोहित शर्मा का कप्तानी से इस्तीफा, अब 2026 में यह चैंपियन खिलाड़ी भारत को दिलाएगा अपनी कप्तानी में ट्रॉफी

Rohit Sharma
Rohit Sharma

भारतीय टीम रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में T20 World Cup 2024 को जीतकर विश्व चैंपियन बन चुकी है। इस T20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों ने बेहद ही शानदार प्रदर्शन किया है। बीसीसीआई की चयन समिति ने इस T20 वर्ल्ड कप के लिए जब स्क्वाड का ऐलान किया था उसे वक्त कुछ क्रिकेट आलोचकों ने इस दल के बेहद ही कमजोर बताया था।

लेकिन अब भारतीय टीम ने खिताब को अपने नाम कर सभी का मुंह बंद कर दिया है। भारतीय टीम ने 17 सालों के बाद T20 वर्ल्ड कप के खिताब को जीता है इसके साथ ही एक दशक से अधिक समय के बाद कोई आईसीसी ट्रॉफी जीती है।

Rohit Sharma ने किया संन्यास का ऐलान

रोहित शर्मा का कप्तानी से इस्तीफा, अब 2026 में यह चैंपियन खिलाड़ी भारत को दिलाएगा अपनी कप्तानी में ट्रॉफी 1

T20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम को ट्रॉफी जीतने वाले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपने अंतरराष्ट्रीय T20 करियर से संन्यास का ऐलान कर दिया है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) लंबे समय तक इस प्रारूप में भारतीय टीम की अगुवाई कर रहे थे।

लेकिन अब संन्यास के बाद यह जिम्मेदारी किसी नए खिलाड़ी को सौंपी जाएगी। भारतीय क्रिकेट टीम को अब T20 वर्ल्ड कप 2026 में खेलना है और इस टूर्नामेंट की मेजबानी बीसीसीआई और श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड संयुक्त रूप से करेंगे।

हार्दिक पंड्या हो सकते हैं आगामी कप्तान

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के संन्यास के बाद BCCI की मैनेजमेंट T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए जिस टीम का ऐलान करेगी उसके लिए मैनेजमेंट अभी से तैयारी में जुट जाएगी। कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि अब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बाद T20 क्रिकेट में भारतीय टीम की कप्तानी अनुभवी ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) करते हुए दिखाई देंगे।

हार्दिक पांड्या पिछले कुछ सालों में रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में T20 क्रिकेट की कमान संभाल रहे थे एक कप्तान के तौर पर इनका प्रदर्शन T20 क्रिकेट में बेहद ही शानदार रहा है। हार्दिक पांड्या की काबिलियत को देखते हुए बीसीसीआई की मैनेजमेंट इन्हें ही आगामी मेगा इवेंट में भारतीय टीम की कमान  सौंपते हुए दिखाई दे सकती है।

 रोहित ने की हार्दिक की तारीफ

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से जब हार्दिक पांड्या के बारे में पूछा गया तो इन्होंने कहा कि वह बेहद ही शानदार खिलाड़ी है और वह कभी भी किसी मैच का नतीजा बदल सकता है। इसके अलावा जब हार्दिक पांड्या से T20 वर्ल्ड कप 2026 के बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा कि यह बहुत दूर की बात है अब मैनेजमेंट की जिम्मेदारी है कि वह इसे कैसे दिखती है।

इसे भी पढ़ें – वर्ल्ड कप जीतते ही इस 33 साल के खिलाड़ी ने संन्यास का किया फैसला, टीम इंडिया की पॉलिटिक्स से आ चूका तंग

Adarsh Kumar Tiwari

कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करते-करते दिमाग हैंग सा हो गया था और उसके बाद राहत मिली...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!