Hardik Pandya

Hardik Pandya: टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने भारतीय टीम को कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में टी20 वर्ल्ड कप का ख़िताब जितवाने में अहम भूमिका निभाई थी. हार्दिक पांड्या ने टीम इंडिया के बड़े आईसीसी इवेंट में खेलते हुए हमेशा ही बेहतरीन प्रदर्शन किया है.

आज हम आपको हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के द्वारा वाइट बॉल क्रिकेट में खेली गई किसी पारी से अवगत न कराकर एक ऐसी पारी के बारे में बताने वाले है जिसमें हार्दिक ने विरोधी टीम को पाकिस्तान समझकर टेस्ट क्रिकेट में 113 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए तूफानी शतक ठोका.

हार्दिक पांड्या ने श्रीलंका के खिलाफ खेली थी 108 रनों की पारी

Hardik Pandya

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत साल 2017 में श्रीलंका दौरे पर की थी. इसी दौरे पर हुए टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले में हार्दिक पांड्या ने श्रीलंका के गेंदबाज़ों के खिलाफ 113 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 108 रनों की पारी खेली. अपनी इस तूफानी शतकीय पारी में हार्दिक पांड्या ने 8 चौके के साथ- साथ 7 गगनचुंबी छक्के भी लगाए.

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के द्वारा टेस्ट करियर के शुरुआत में किए गए इसी कमाल के प्रदर्शन के चलते हार्दिक पांड्या को टीम इंडिया (Team India) के लिए निरंतर 1 साल तक खेलने का मौका मिला था.

Hardik Pandya

टेस्ट क्रिकेट में केवल 11 मुकाबले है हार्दिक के नाम

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए अब तक केवल 11 मुकाबले खेले है. यह 11 मुकाबले हार्दिक पांड्या ने श्रीलंका, साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड जैसी टीमों के खिलाफ खेला है. टीम इंडिया के लिए खेले 11 मुकाबलो में हार्दिक पांड्या ने 31.29 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 532 रन बनाए है वहीं गेंदबाजी में हार्दिक पांड्या ने इस दौरान 17 विकेट झटके है. हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने अपना आखिरी टेस्ट मैच साल 2018 में इंग्लैंड दौरे पर खेला था.

6 साल बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर सकते है हार्दिक

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) बीते दिनों इंग्लैंड में रेड बॉल क्रिकेट के साथ प्रैक्टिस कर रहे थे. जिस कारण से कुछ मीडिया रिपोर्ट्स यह दावा कर रही है कि हार्दिक पांड्या को सेलेक्शन कमेटी अब ऑस्ट्रेलिया दौरे पर लगभग 6 साल के बाद कमबैक करने का मौका दे सकती है. अगर ऐसा होता है तो टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के प्लेइंग 11 को बैलेंस करने के लिए हार्दिक पांड्या का शामिल होना ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया (Team India) का काफी बड़ा हथियार साबित हो सकता है.

यह भी पढ़े: अर्जुन-समित को उनके अंकल ने दिया बड़ा सरप्राइज, जनवरी में इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू, टी20 सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान!