Hardik Pandya: 11 जनवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू होने वाली वनडे सीरीज से पहले हार्दिक पांड्या ने घरेलू क्रिकेट का रूख किया है और विजय हजारे ट्रॉफी में खेल रहे हैं, जो भारत का प्रमुख लिस्ट ए टूर्नामेंट है। इस टूर्नामेंट के अपने पहले ही मैच में हार्दिक ने धुआंधार बल्लेबाजी का नजारा पेश करते हुए तूफानी शतक जड़कर हाहाकार मचा दिया।
विजय हजारे ट्रॉफी में बड़ौदा के लिए खेलते हुए विदर्भ के खिलाफ हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने अकेले ही मोर्चा संभाला और शतक बनाकर अपनी टीम को मुश्किल स्थिति से निकालते हुए बड़े स्कोर तक पहुंचाया।
विदर्भ के खिलाफ हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने तूफानी शतक

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हिस्सा लिया था और उसमें अपनी बल्लेबाजी से जमकर धमाल मचाया था। अब कुछ ऐसा ही विजय हजारे ट्रॉफी में देखने को मिला है। राजकोट में हार्दिक अपनी टीम बड़ौदा के लिए विदर्भ के खिलाफ मुकाबला खेल रहे हैं। इस टूर्नामेंट के मौजूदा संस्करण में यह हार्दिक का पहला मैच है और उन्होंने इसमें ही तबाही मचा दी।
विदर्भ के खिलाफ टॉस हारने के बाद, बड़ौदा को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आना पड़ा। बल्लेबाजी करते हुए बड़ौदा की शुरुआत खराब रही और नियमित अंतराल पर विकेट गिरने से स्कोर 71/5 हो गया। ज्यादातर प्रमुख बल्लेबाजों के आउट हो जाने के कारण बड़ौदा के लिए 100 का स्कोर भी मुश्किल लग रहा था लेकिन यहां से नंबर 7 पर बल्लेबाजी के लिए हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने अपनी बल्लेबाजी से समा बांध दिया।
हार्दिक पांड्या ने शुरुआत में समय लिया और अर्धशतक तक आराम से बल्लेबाजी की और 44 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। इसके बाद, हार्दिक ने ज्यादा जोखिम नहीं उठाया और आराम से बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन पारी के 39वें ओवर में स्पिनर पार्थ रेखाड़े को निशाना बना लिया और उनके ओवर में लगातार पांच छक्के और एक चौका जड़कर कुल 34 रन बटोरे। इसकी मदद से हार्दिक ने 68 गेंदों पर अपनी सेंचुरी पूरी की, जो लिस्ट ए क्रिकेट में उनका पहला शतक भी है।
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की जबरदस्त पारी से बड़ौदा ने बनाया बड़ा स्कोर
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने आउट होने से पहले बड़ौदा की स्थिति मजबूत कर दी और 92 गेंदों में 133 रनों की पारी खेली। उनकी पारी में आठ चौके और 11 जबरदस्त छक्के शामिल रहे। हार्दिक की पारी के कारण ही बड़ौदा ने 50 ओवर में 293/9 का स्कोर बनाया। बड़ौदा की तरफ से अन्य बल्लेबाज ज्यादा खास कमाल नहीं दिखा पाए। कप्तान क्रुणाल पांड्या ने 50 गेंदों में 23 रनों की पारी खेली। वहीं, जितेश शर्मा ने सिर्फ 9 रन बनाए। विष्णु सोलंकी ने 26 रन का योगदान दिया और टीम की तरफ से दूसरे सर्वाधिक स्कोरर रहे। विदर्भ की तरफ से यश ठाकुर ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए।
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए हार्दिक पांड्या का ODI टीम में हो सकता है चयन
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने काफी समय से कोई भी वनडे मुकाबला नहीं खेला है। उन्होंने आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल के रूप में अपना अंतिम वनडे मैच खेला था। इसके बाद से टीम इंडिया के लिए वह सिर्फ छोटे फॉर्मेट में ही खेलते नजर आए हैं। ऐसे में अब उनकी वापसी की उम्मीद न्यूजीलैंड वनडे सीरीज में लगाई जा रही है। रिपोर्ट्स हैं कि हार्दिक ने वनडे फॉर्मेट के लिहाज से ज्यादा गेंदबाजी नहीं की है, इसी वजह से उन्हें विजय हजारे ट्रॉफी में दो मैच खेलने के लिए कहा गया है। इससे हिंट मिलता है कि उनका चयन न्यूजीलैंड वनडे सीरीज के लिए काफी हद तक पक्का है।
FAQs
हार्दिक पांड्या ने किस टीम के खिलाफ 68 गेंदों में शतक जड़ा है?
लिस्ट ए में हार्दिक पांड्या के नाम कितने शतक हैं?
यह भी पढ़ें: विवादों के बीच टीम इंडिया के बांग्लादेश दौरे का हुआ ऐलान, 3 ODI और 3 टी20 खेलने होगी ढाका रवाना