Hardik Pandya

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya): भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को हर कोई जानता है. यही नहीं उनके बड़े क्रुणाल पांड्या भी क्रिकेट खेलते हैं और वे भी टीम इंडिया के लिए खेल चुके हैं.

हालाँकि, अब हार्दिक के छोटे भाई भी सामने आये हैं और इस खिलाड़ी का चयन भारत की अंडर-19 टीम में हो चुका है. इस खिलाड़ी का अंडर-19 में कोहरान देखने को मिला है और उन्होंने 94 रनों की तूफानी पारी खेल डाली है.

Advertisment
Advertisment

नित्य पांड्या ने बल्ले से मचाया कोहराम

दरअसल, हम यहाँ पर जिस खिलाड़ी नित्य पांड्या की बात कर रहे हैं, वे राजस्थान के रहने वाले हैं और उन्हें भारत की अंडर-19 टीम में चुना गया है. नित्य इस समय ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के खिलाफ चल रही चार दिवसीय सीरीज का हिस्सा हैं.

उन्हें पहले मैच की प्लेइंग में भी शामिल किया गया और इस दौरान उन्होंने अपनी प्रतिभा का प्रमाण दिया. पांड्या ने इस मुकाबले में 135 गेंदों का सामना करते हुए 12 चौके की मदद से 94 रनों की पारी खेली. हालाँकि, वे अपना शतक बनाने से चूक गए.

Nitya Pandya

Hardik Pandya को मानते हैं बड़ा भाई

बता दें कि नित्य का सरनेम भी पांड्या है और इसी को ध्यान में रखते हुए ऐसा लगता है कि उनका हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के साथ कोई रिश्ता है. हालाँकि, ऐसा कुछ नहीं है क्योंकि हार्दिक का जन्म गुजरात में हुआ था, जबकि नित्य का जन्म राजस्थान में हुआ था.

Advertisment
Advertisment

हालाँकि, राजस्थान के बजाय नित्य गुजरात के लिए घरेलू क्रिकेट में खेलते हुए नजर आते हैं. उनके पिता ने क्रिकेट के प्रति नित्य के जूनून को देख्ग्ते हुए उन्हें गुजरात के बड़ौदा भेज दिया था और उसके बाद से वहीं से क्रिकेट खेलने लगे. यही कारण है कि नित्य हार्दिक को अपना बड़ा भाई मानते हैं क्योंकि पांड्या भी गुजरात से घरेलू क्रिकेट में खेलते हुए दिखाई देते हैं.

नित्य पांड्या को वीवीएस लक्ष्मण दे चुके हैं कोचिंग

बता दें कि नित्य मौजूदा समय में भारत की अंडर-19 टीम के लिए क्रिकेट खेल रहे हैं लेकिन इससे पहले इस खिलाड़ी ने कड़ी मेहनत की है और इसी का नतीजा रहा है कि वे आज टीम इंडिया के लिए खेल रहे हैं.

हालाँकि, इस खिलाड़ी को नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) के अध्यक्ष वीवीएस लक्ष्मण उन्हें एक महीने तक कोचिंग दे चुके हैं. लक्ष्मण इस खिलाड़ी को क्रिकेट के गुण सिखा चुके हैं और अब वे भी इस खिलाड़ी की पारी को देखकर बहुत ही खुश होंगे.

यह भी पढ़ें: बोर्ड प्रेसिडेंट ने किया कंफर्म, चैंपियंस ट्रॉफी खेलने इन 15 खिलाड़ियों के साथ पाकिस्तान जाएगी टीम इंडिया