विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने अपने पहले मैच में दमदार शतक जड़ा था और अब उन्होंने अपने नेक्स्ट मुकाबले में एक और बेहतरीन ऐतिहासिक पारी खेल सभी का दिल जीत लिया है। हार्दिक पांड्या ने महज 19 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया। तो आइए उनके इस बेहतरीन पारी के बारे में विस्तार से बात कर लेते हैं।
Hardik Pandya ने जड़ा 19 गेंदों में अर्धशतक

विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में गुरुवार 8 जनवरी को बड़ौदा और चंडीगढ़ के बीच मुकाबले में छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने बेहतरीन 31 गेंदों में 75 रनों की पारी खेली। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 241.94 का रहा। उनके बल्ले से दो चौके जबकि 9 गगनचुंबी छक्के देखने को मिले।
उन्होंने अपने बल्लेबाजी से विरोधी टीम की नाक में दम कर दिया। इस दौरान उन्होंने अपना अर्धशतक महज 19 गेंद में पूरा कर लिया। अपनी इस पारी के साथ ही उन्होंने इस विजय हजारे ट्रॉफी सीजन में महज दो मैचों में 200 से अधिक रन बना लिए।
🚨 HARDIK PANDYA SMASHED 75 RUNS FROM JUST 31 BALLS IN VIJAY HAZARE 🚨
– 133(92) in first match
– 75(31) in second match20 sixes & 11 fours in 2 matches in this season by Hardik. 🥶 pic.twitter.com/Tr5VAOqDnQ
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 8, 2026
200 से अधिक रन बना चुके हैं हार्दिक पांड्या
मालूम हो कि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में इंजरी से लौटने के बाद अपना पहला मैच विदर्भ के खिलाफ 3 जनवरी को खेलते नजर आए थे। इस दौरान उन्होंने 133 रनों की बेहतरीन पारी खेली, जो कि उनके ओवरऑल लिस्ट ए क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर था। साथ ही साथ यह उनके लिस्ट ए करियर का पहला शतक भी था। उन्होंने इस दौरान 92 गेंदों में 8 चौके और 11 छक्कों की बदौलत यह कारनामा किया। इस बीच उनका स्ट्राइक रेट 144.56 का था।
टी20 वर्ल्ड कप से पहले हैं अच्छे संकेत
बता दें कि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का यह दमदार फॉर्म भारतीय क्रिकेट टीम के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद रहने वाला है, क्योंकि 7 फरवरी से भारत में ही टी20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत होने जा रही है। ऐसे में अगर हार्दिक पांड्या ऐसे ही फॉर्म में खेलते रहे तो इंडिया का मिडिल ऑर्डर बिल्कुल बेफिक्र रहेगा।
इंडियन क्रिकेट टीम आसानी से टी20 वर्ल्ड कप में अपना डोमिनेंस दिखाएगी। ज्ञात हो कि हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुए टी20 सीरीज के दौरान भी हार्दिक पांड्या के बल्लेबाजी का दमखम देखने को मिला था। साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने तीन मैचों में क्रमशः 63, 20 और 59* रन की पारी खेली थी।
With the groups, schedule and tournament ambassador revealed in Mumbai this week, the countdown for the ICC Men’s @T20WorldCup 2026 has officially begun!
Starting Feb 7, India and Sri Lanka will host what is set to be the biggest, most global and most accessible cricket event… pic.twitter.com/xhON2xxVJ3
— ICC (@ICC) November 28, 2025