Syed Mushtaq: आज कल टी20 क्रिकेट में आय दिन नए रिकॉर्ड बनते और टूटते हैं। क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट टी20 मैच देखना आजकल बहुत ही रोचक हो गया है। भारत में खेले जा रहे सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy ) भी बेहद रोचक होता दिख रहा है। इस मुकाबले में हार्दिक पांड्या का भाई कहे जाने वाले खिलाड़ी ने सैयद मुश्ताक में केवल 51 गेंदों में शतक जड़ दिया।
Syed Mushtaq में चमका ये खिलाड़ी
बता दें भारत में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी20 टूर्नामेंट खेला जा रहा है जिसमें बड़ौदा की टीम ने इतिहास रच दिया। बड़ौदा की टीम से खेलने वाले खिलाड़ी भानू पानिया ने इस मैच में सिक्किम के गेंदबाजों की सारी रणनीति ध्वस्त कर दी। उन्होंने इस मैच में केवल 52 गेंदों में 134 रनों की शानदार पारी खेली। पानिया ने इस मुकाबले में 15 छक्के और 5 चौके जड़े हैं। उनकी पारी ने सबको हैरत में डाल दिया।
हार्दिक और भानू एक ही टीम से खेलते हैं जिस कारण दोनों एक-दूसरे को भाई की तरह मानते हैं। हार्दिक भानू को अपने छोटे भाई कि तरह मानते हैं और भानू की इस पारी से वह बेहद खुश हैं।
Syed Mushtaq में बना वर्ल्ड रिकॉर्ड
सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट में बड़ौदा और सिक्किम के बीच हुए मुकाबले में दुनिया भर के पुराने रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है। इस मैच में बड़ौदा टीम ने 349 रन बनाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है।
बता दें हार्दिक पांड्या के बीना मैदान पर उतरी बड़ौदा की ने इतिहास रच दिया। क्रुणाल की कप्तानी टीम ने केवल 20 ओवर में 349 रन बनाकर सबसे ज्यादा टोटल का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इससे पहले टी20 में सबसे बड़े टोटल का रिकॉर्ड जिम्बाब्वे टीम के नाम था। जिम्बाब्वे ने इसी साल गांबिया के खिलाफ 344 रनों की पारी खेली थी।
🚨 HISTORY CREATED IN SMAT. 🚨
– Baroda smashed record 349/5 in 20 overs in SMAT, the highest ever score in the history of T20 cricket. 🤯 pic.twitter.com/ptS4j3t8vO
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 5, 2024
बड़ौदा के बल्लेबाजों का दिखा दबदबा
गुरुवार को हुए इस मुकाबले में बड़ौदा के बल्लेबाजों सिक्किम के गेंदबाजों को खूब धोया। टीम भानू पानिया ने इस मैच में 134 रन बनाकर नाबाद रहे तो वहीं टीम के सलामी बल्लेबाज शास्वत रावत और अभिमन्यु सिंह ने भी उनका खूब साथ दिया। दोनों बल्लेबाज ने क्रमशः 43 और 53 रनों की पारी खेली। ये सिलसिला यहीं नहीं रुका और आगे लोअर ऑर्डर में बैटिंग करने वाले बल्लेबाजों ने भी 2 अर्धशतक जड़े। जिसकी बदौलत टीम ने मुकाबले को 263 रनों से अपने नाम कर लिया।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान क्रिकेट टीम का जलवा! बाबर ने जड़ा दोहरा शतक, तो अख्तर ने ठोका तिहरा शतक