Hardik Pandya

Hardik Pandya: टीम इंडिया के दिग्गज ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) हाल ही में अपनी घरेलू टीम बड़ौदा के लिए सैयद मुश्ताक ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आ रहे थे. सैयद मुश्ताक ट्रॉफी में खेलते हुए हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने अपने बल्ले और गेंद के प्रदर्शन से कोहराम मचाया है. हार्दिक पांड्या ने इस सीजन में खेले मुकाबलों में 17 चौके और 20 छक्के की मदद से पूरे टूर्नामेंट में 246 रन ठोक दिए है.

सैयद मुश्ताक ट्रॉफी में हार्दिक पांड्या ने दिखाया अपने बल्ले का कमाल

Hardik Pandya

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने बडौदा के लिए सैयद मुश्ताक ट्रॉफी (SMAT 2024) में खेलते हुए टीम को सेमीफाइनल तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. हार्दिक पांड्या ने इस सीजन में बड़ौदा (Baroda) के लिए खेलते हुए 17 चौके और 20 छक्के की मदद से 246 रन ठोक दिए. हार्दिक पांड्या ने इस सीजन में बड़ौदा के लिए इस दौरान 2 अर्धशतकीय पारी भी खेली.

हार्दिक पांड्या ने गेंदबाजी से भी किया कमाल

सैयद मुश्ताक ट्रॉफी (SMAT 2024) के इस सीजन में हार्दिक पांड्या ने न सिर्फ बल्लेबाजी बल्कि गेंदबाजी से भी कमाल किया. हार्दिक पांड्या ने बंगाल के खिलाफ हुए क्वार्टरफाइनल मुकाबले में 3 विकेट झटके और टीम को सेमीफाइनल में पहुंचाने में अहम योगदान निभाया. पूरे सीजन में हार्दिक (Hardik Pandya) ने इस बार 6 विकेट झटके.

इंग्लैंड सीरीज में खेलते नजर आयेंगे हार्दिक

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) अब क्रिकेट फील्ड पर जनवरी 2025 के महीने में इंग्लैंड टी20 सीरीज के दौरान ही खेलते हुए नजर आयेंगे. इससे पहले हार्दिक पांड्या ने साउथ अफ्रीका सीरीज में कुछ खास कमाल नहीं किया था. जिस कारण से हार्दिक पांड्या इंग्लैंड टी20 सीरीज में अपने प्रदर्शन से छाप छोड़ना चाहेंगे.

यह भी पढ़े: 6,6,6,6,6,6…. युसूफ पठान ने बुढ़ापे में दिखाया जवानी का जोश, गेंदबाजों का भर्ता बनाते हुए मात्र इतने गेंदों में ठोके 86 रन