मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) आईपीएल 2025 में अपनी कप्तानी से सभी को प्रभावित कर रहे हैं। इस टूर्नामेंट में इनकी कप्तानी में मुंबई ने कुल 8 मुकाबले खेले हैं और इस दौरान इन्होंने 4 मुकाबलों में जीत दिलाई है। जिस हिसाब से मुंबई इंडियंस हैडराबाद के खिलाफ खेल रही है उसे देखकर कहा जा रहा है कि, टीम इस मुकाबले में भी शानदार जीत हासिल करेगी।
लेकिन इसी मुकाबले के दौरान मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने एक ऐसी हरकत की जिसके बारे में कोई भी समर्थक सोच नहीं सकता था। हार्दिक की इस हरकत का वीडियो तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Hardik Pandya ने की ओछी हरकत

मुंबई इंडियंस आज यानी कि, 23 अप्रैल के दिन हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी में अपने अभियान का नौवां मुकाबला खेल रही है और इस मुकाबले के दौरान टीम हार्दिक पंड्या को ओछी हरकत करते हुए कैमरे में कैद कर लिया गया। इस मुकाबले के शुरू होने के पहले जब दोनों ही टीमों के खिलाड़ी अंपायर्स के साथ मिलकर पहलगाम आतंकी हमले मारे गए लोगों के लिए मौन किए हुए थे तो हार्दिक को हँसते हुए देखा गया। हार्दिक का यह वीडियो तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग इन्हें मानवीयता दिखाने की सलाह दे रहे हैं।
Hardik pandya i have so much respect for you, but that’s how you behave in moment of silence? Continuously kept on talking and laughing.#PahalgamTerroristAttack #IPL2025 pic.twitter.com/MHJzTUGvp0
— U’ (@utkarsh_tweetz) April 23, 2025
पहलगाम में हुआ आतंकी हमला
22 अप्रैल के दिन जम्मू कश्मीर के पहलगाम में जब टूरिस्ट कुदरत के नजारे का लुफ़्त उठा रहे थे तो उसी वक्त पाकिस्तान में पल रहे आतंकी सपोलों ने एकाएक हमला कर दिया और इस हमले में 26 लोगों के मारे जाने की खबर सामने आई है। इसमें से 2 लोग विदेशी पर्यटक थे और भारत सरकार ने भी तुरंत ही मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच तेज कर दी है। इसके साथ ही सुरक्षाबल भी लगातार आतंकी ठिकानों की पहचान कर उन्हें तबाह कर रहे हैं।
144 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही है मुंबई इंडियंस
हैदराबाद के मैदान में खेले जा रहे मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के द्वारा पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया गया है। इस मुकाबले मे पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेटों के नुकसान पर 143 रन बनाए। इसके जवाब में बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस की टीम ने भी खबर लिखे जाने तक 10.2 ओवरों में 2 विकेटों के नुकसान पर 84 रन बना लिए हैं।
इसे भी पढ़ें – Kavya Maran के साथ चीटिंग कर गए Ishan Kishan, Hyderabad में होकर दिया Mumbai Indians का साथ, वीडियो वायरल