टीम इंडिया (Team India) के बेहतरीन ऑलराउंडर में से एक हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ खेली गई T20 सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा बने थे। इस सीरीज में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने अपने ऑलराउंड को दर्शन से टीम इंडिया के लिए बेहद ही शानदार खेल दिखाया था। इसके अलावा T20 World Cup 2024 में भी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) भारतीय क्रिकेट टीम की जीत के हीरो थे।
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के बारे में टीम के कोच गौतम गंभीर ने कहा था कि अगर यह अपनी फिटनेस मेंटेन रखने हैं तो इन्हें जल्द ही ओडीआई टीम में भी जगह दी जाएगी। भारतीय क्रिकेट के दृष्टिकोण से देखा जाए तो हार्दिक पांड्या भारतीय टीम की सबसे मजबूत कड़ी है।
Hardik Pandya के बड़े भाई ने मचाई तबाही
इन दिनों हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के बड़े भाई माने जाने वाले वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) सोशल मीडिया की सुर्खियों में बने हुए हैं। दरअसल बात यह है कि कीरोन पोलार्ड एक फ्रेंचाइजी टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे हैं और इस टूर्नामेंट में इन्होंने मौजूदा समय के सबसे बेहतरीन स्पिनर्स में से एक राशिद खान को पांच लगातार छक्के जड़े। कीरोन पोलार्ड के द्वारा मारे गए इन सिक्स की तुलना कुछ क्रिकेट पंडितों ने पूर्व भारतीय कप्तान और बेहतरीन फिनिसर्श में से एक महेंद्र सिंह धोनी के साथ की है।
POLLARD SMASHED 5 CONSECUTIVE SIXES AGAINST RASHID KHAN. 🥶 👌 pic.twitter.com/f4HJvsEsjW
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 10, 2024
द हंड्रेड में आई Kieron Pollard की सुनामी
इन दिनों इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड द हंड्रेड लीग को आयोजित कर रहा है और इस टूर्नामेंट का हालिया मुकाबला ट्रेंट रॉकेट और साउदर्न ब्रेव के दरमियान खेड़ा गया था। इस मुकाबले में ट्रेन रॉकेट के द्वारा दिए गए 127 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरे साउदर्न ब्रेव के धाकड़ बल्लेबाज कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) ने विरोधी गेंदबाज राशिद खान की पांच लगातार गेंद में पांच छक्के जड़े। पोलार्ड की इस आतिशी पारी की बदौलत ही टीम ने एक गेंद रहते मुकाबले को दो विकेट से अपने नाम कर लिया
कुछ इस प्रकार है Kieron Pollard का करियर
अगर बात करें कैरिबियाई खिलाड़ी कायरन पोलार्ड (Kieron Pollard) के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। ये टी20 क्रिकेट के सबसे विध्वंसक बल्लेबाजों में माने जाते हैं। इन्होंने अपने करियर में खेले गए 673 मैचों की 598 पारियों में 31.30 की औसत और 150.74 के स्ट्राइक रेट से 13118 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने एक शतकीय और 59 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। टी20 क्रिकेट में इन्होंने 822 चौके और 877 छक्के निकले हैं।
इसे भी पढ़ें – न नो बॉल और न ही वाइड, बिना अतिरिक्त गेंद के टीम इंडिया के इस धाकड़ बल्लेबाज ने बना डाले 3 गेंद में 24 रन