टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) अपनी आक्रमक बल्लेबाजी के लिए पूरी दुनिया में मशहूर हैं और इसके अलावा ये अपनी कारगर गेंदबाजी से भी मैच को पलटने का माद्दा भी रखते हैं। हार्दिक पंड्या ने कई मर्तबा अकेले ही भारतीय टीम को हार के मुंह से जीत की दहलीज तक पहुंचाया है। कहा जा रहा है कि, हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के खेलने के तरीके में जो सुधार हुआ है उसके पीछे उनके आइडल का बड़ा योगदान है, हार्दिक जब अपने आइडल से मिले तो उसके बाद इनके खेलने कअ तरीका पूरी तरह से बदल गया। हार्दिक के आइडल उनसे भी खतरनाक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते थे।
ये दिग्गज ऑलराउंडर है Hardik Pandya का आइडल
टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) वेस्टइंडीज के खतरनाक ऑलराउंडर सर गैरी सोबर्स को अपना आइडल मानते हैं और इन दोनों की पहली मुलाकात साल 2019 में हुई थी। सर गैरी सोबर्स की गिनती दुनिया के खतरनाक ऑलराउंडर्स में की जाती है और इन्होंने अपने प्रदर्शन से कई मर्तबा मैच के नतीजे को बदला है। एक ऐसी ही पारी इन्होंने साल 1958 में पाकिस्तान के खिलाफ खेली थी और इस दौरान इन्होंने तिहरा शतक लगाया था।
गैरी सोबर्स ने पाकिस्तान के खिलाफ बनाया तिहरा शतक
साल 1959 में पाकिस्तान की टीम वेस्टइंडीज के दौरे पर गई थी और इस दौरे पर पाकिस्तान के खिलाफ कई कैरिबियाई बल्लेबाजों का बल्ला खूब गरजा। इस सीरीज का तीसरा मुकाबला किंगस्टन के मैदान में खेला गया था और इस मैच में बल्लेबाजी करने उतरी दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर सर गैरी सोबर्स ने 365 रनों की नाबाद पारी खेली थी और इस दौरान इनके बल्ले से 38 चौके निकले थे। इस मैच में बल्लेबाजी करते हुए गैरी सोबर्स ने 614 मिनट मैदान में बिताए थे।
बेहद ही शानदार था गैरी सोबर्स का करियर
अगर बात करें सर गारफील्ड सोबर्स के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने पूरे करियर में खेले गए 93 टेस्ट मैचों की 160 पारियों में 57.78 की खतरनाक औसत से 8032 रन बनाए। इस दौरान इन्होंने 26 शतकीय और 30 मर्तबा अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। वहीं गेंदबाजी की बात करें तो इन्होंने 159 पारियों में 34.03 की औसत से 235 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान इन्होंने 6 मर्तबा एक पारी में 5 या उससे अधिक विकेट अपने नाम किए हैं।
इसे भी पढ़ें – अर्जुन तेंदुलकर-रोहित शर्मा को मुंबई इंडियंस ने किया रिलीज! इन 8 फ्लॉप खिलाड़ियों को भी टीम से निकाला