Gautam Gambhir

Gautam Gambhir: भारतीय क्रिकेट टीम के बाएं हाथ के पूर्व ओपनर बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) जब से टीम इंडिया के हेड कोच बनें हैं, तब से लगातार अपनी मनमानी कर रहे हैं। गंभीर (Gautam Gambhir) ने हेड कोच (Head Coach) बनने के बाद टी20 टीम की कप्तानी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की जगह सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को सौंप दिला दी थी। इसके साथ ही श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में रिंकू सिंह (Rinku Singh) और सूर्यकुमार यादव से गेंदबाजी कराई थी।

Hardik Pandya को कप्तानी सौंप सकते हैं Gautam Gambhir

Gautam Gambhir
Gautam Gambhir

भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में हार्दिक पांड्या को कप्तानी सौंप सकते हैं।  इंडियन प्रीमियर लीग में पांच बार की आईपीएल चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस की कप्तानी करते हैं। इसके साथ ही उन्होंने भारतीय टीम की भी कप्तानी की है। ऐसे में बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की टी20आई सीरीज, जो 6 अक्टूबर से शुरू हो रही है, हार्दिक पांड्या इस सीरीज में कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं।

Advertisment
Advertisment

टी20 टीम के कप्तान Suryakumar Yadav को मिल सकता है आराम

भारतीय क्रिकेट टीम के टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव को बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज से आराम दिया जा सकता है। सूर्यकुमार यादव को चोट लग गई है। ऐसे में उन्हें फिटनेस हासिल करने के लिए बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज से टीम से बाहर किया जा सकता है। ऐसे में गंभीर सूर्या की जगह हार्दिक पांड्या को टीम इंडिया के टी20 टीम की कप्तानी सौंप सकते हैं।

न्यूजीलैंड के खिलाफ वापसी कर सकते हैं Suryakumar Yadav

सूर्यकुमार यादव की चोट बहुत गंभीर नहीं है, ऐसे में वें चोट से उबरकर जल्द ही वापसी कर सकते हैं। हालांकि, वें बांग्लादेश के खिलाफ पूरी सीरीज से बाहर हो सकते हैं और इस सीरीज में उनकी वापसी मुश्किल है। सूर्यकुमार यादव भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच होने वाली टी20आई सीरीज में वापसी कर सकते हैं और इस सीरीज से नियमित कप्तान पर भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी संभाल सकते हैं।

यह भी पढ़ें: अफ्रीका के खिलाफ 4 टी20 के लिए टीम इंडिया घोषित! मुंबई इंडियंस और CSK के 4-4 खिलाड़ी शामिल, RCB के खिलाड़ी नजरंदाज