भारतीय टीम के दिग्गज ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या पिछले कुछ समय से चर्चा का विषय रहे हैं. वे अपने पेशेवर जीवन से लेकर निजी जिंदगी के बीच तक चर्चित रहे हैं. दरअसल, आईपीएल 2024 से पहले वो मुंबई इंडियंस में शामिल हुए और रोहित शर्मा की जगह कप्तान बने और इसके बाद से ही उनकी खूब आलोचना की गई.
तो वहीं इस बीच उनके निजी जीवन में उथल-पुथल मची. हार्दिक और और उनकी पत्नी नताशा स्टेनकोविक के रिश्ते में दरार आई और दोनों ने राजी होकर एक-दूसरे से अलग होने का फैसला कर लिया। इसके बाद अब पांड्या का नाम एक ब्रिटिश सिंगर के साथ जोड़ा जा रहा है और ये दोनों साथ में छुट्टियां भी मना रहे हैं.
हार्दिक और नताशा का हुआ था तलाक
दरअसल, इन दोनों ने 1 मई 2020 को सगाई की थी, जबकि 31 मई को दोनों शादी के बंधन में बंधे थे. इसके बाद इसी साल 30 जुलाई को दोनों माता-पिता बने और उनके बेटे अगस्त का जन्म हुआ था. हालाँकि, ये शादी अधिक दिनों तक नहीं चल सकी और 2024 में दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया।
हार्दिक-नताशा ने एक साथ अपने इंस्टाग्राम के जरिए एक-दूसरे से अलग होने का ऐलान किया। ऐसे में अब तलाक के कुछ ही दिन बाद पांड्या का नाम एक ब्रिटिश गायिका के साथ जोड़ा जाने लगा है और एक अफवाह चल रही है.
बेहद ही खूबसूरत हैं जैस्मिन वालिया
जैस्मिन बेहद ही खूबसूरत हैं और सोशल मीडिया पर तस्वीरों से पारा बढ़ाती हैं. वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी तस्वीरें शेयर जरती रहती हैं. इंग्लैंड की म्यूजिक इंडस्ट्री में उनका काफी नाम है और बॉलीवुड में भी काम कर चुकी हैं.
जैस्मिन ने साल 2018 में आई फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी के गाने बॉम डिग्गी से डेब्यू किया था. भले ही जैस्मिन का जन्म लंदन में हुआ है लेकिन उनका भारत से भी गहरा नाता है और उनके माता-पिता यहीं के रहने वाले थे लेकिन बाद में वे लंदन चले गए थे.
यहाँ पर देखें जैस्मिन की खूबसूरत तस्वीरें-
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
जैस्मिन वालिया के साथ जोड़ा जा रहा है हार्दिक का नाम
बता दें कि हार्दिक का नाम अब इंग्लैंड की मशहूर सिंगर और टीवी सेंसेशन जैस्मिन वालिया के साथ जोड़ा जा रहा है. ऐसा माना जा रहा है कि ये दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं और नताशा के अलग होने की वजह भी यही हो सकती है. हालाँकि, ये सिर्फ सोशल मीडिया पर अफवाहें चल रही हैं.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
वालिया ने इंग्लैंड के कई टीवी सीरियल में काम किया है और हाल ही में उन्होंने पूल के बाहर खड़े होकर एक पोज में अपनी तस्वीर साझा की है. उनके अलावा हार्दिक पांड्या भी पूल के सामने खड़े होकर पोज देते हुए दिखाई दिए. उनकी ये तस्वीरें ग्रीस की हैं, जहां पर वे दोनों ही अपनी छुट्टियाँ मना रहे हैं.