Maharaja Trophy T20 League
Maharaja Trophy T20 League

Maharaja Trophy T20 League: युवा ऑलराउंडर हार्दिक को देश से काफी उम्मीद है और सभी को यही लह रहा है कि, ये एक दिन अपने प्रदर्शन से देश का नाम ऊंचा करेंगे। मैनेजमेंट के द्वारा हार्दिक को लगातार मौके दिए जा रहे हैं लेकिन ये उम्मीदों के अनुसार, प्रदर्शन करने में असफल हो रहे हैं और इसी वजह से इन्हें ट्रोल किया जा रहा है।

इन दिनों हार्दिक कर्नाटक में खेली जा रही महाराजा ट्रॉफी टी20 लीग (Maharaja Trophy T20 League) में हिस्सा ले रहे हैं और इस टूर्नामेंट में भी इनका लगातार फ्लॉप शो जारी है। इसी वजह से कहा जा रहा है कि, इन्हें अब टीम में मौका नहीं दिया जाएगा।

Advertisment
Advertisment

Maharaja Trophy T20 League में फेल हुए ऑलराउंडर हार्दिक

पूरी तरह से खत्म हुआ हार्दिक का करियर, महाराजा टी20 लीग में गेंद-बल्ले दोनों से फ्लॉप, मात्र 4 बॉल में ही टीम को हरवाया मैच 1

कर्नाटक क्रिकेट एसोसिएसन इन दिनों महाराजा ट्रॉफी टी20 लीग (Maharaja Trophy T20 League) को आयोजित कर रही है और इस टूर्नामेंट में कर्नाटक के युवा ऑलराउंडर हार्दिक राज (Hardik Raj) भी हिस्सा ले रहे हैं। हार्दिक राज महाराजा ट्रॉफी टी20 लीग (Maharaja Trophy T20 League) में लगातार एक्सपोज हो रहे हैं और हालिया खेले गए मैच में इन्होंने बल्लेबाजी के दौरान जहां 7 गेदों में 7 रन बनाए तो वहीं गेंदबाजी के दौरान इन्होंने महज 4 ही गेदों में अपनी टीम को मैच हरा दिया। इन्होंने 4 गेदों में 11 रन लुटाते हुए मैच हरा दिया।

लॉयन्स की तरफ से खेलते हैं Hardik Raj

युवा ऑलराउंडर हार्दिक राज महाराजा ट्रॉफी टी20 लीग (Maharaja Trophy T20 League) में खेलते हैं और बतौर खिलाड़ी ये लगातार एक्सपोज हो रहे हैं। इस टूर्नामेंट में ये शिवमोंगा लॉयन्स की टीम के लिए खेलते हैं और इस टीम ने इन्हें बेहद ही उम्मीदों के साथ अपने दल का हिस्सा बनाया था। इनके स्क्वाड में आने से पहले यह कहा जा रहा था कि, अगर महाराजा ट्रॉफी टी20 लीग (Maharaja Trophy T20 League) में शिवमोंगा लॉयन्स की टीम बेहतरीन खेल दिखाती है तो इसके पीछे हार्दिक के प्रदर्शन का योगदान होगा।

रवींद्र जडेजा का रिप्लेसमेंट हो सकते हैं Hardik Raj

कर्नाटक के ऑलराउंडर हार्दिक राज के बारे में यह कहा जा रहा है कि, अगर इन्होंने लगातार कई सालों तक डोमेस्टिक क्रिकेट में बेहतरीन खेल दिखाते हैं तो फिर ये भारतीय टीम में दस्तक दे सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट के द्वारा इन्हें टीम इंडिया में रवींद्र जडेजा के रिप्लेसमेंट के रूप में मौका दिया जा सकता है।

Advertisment
Advertisment

इसे भी पढ़ें – बिग ब्रेकिंग: टीम इंडिया से फैंस के लिए आई बुरी खबर, बांग्लादेश के बाद न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज से भी बाहर हुए जसप्रीत बुमराह

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...