WTC 2025 Final

WTC 2025 Final: टीम इंडिया (Team India) इस समय मौजूदा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के साइकिल में पहले पायदान पर विराजमान है. टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल (WTC 2025 Final) में अपनी जगह फिक्स करने के लिए आने वाले 10 टेस्ट मैच में से 7 मुकाबले जीतना जरुरी है. जिस कारण से ऐसा माना जा रहा है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC 2025 Final) मुकाबले में टीम इंडिया का पहुंचना लगभग तय है.

ऐसे में मीडिया में यह रिपोर्ट्स आ रही है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल (WTC 2025 Final) मुकाबले के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड का चयन चीफ़ सिलेक्टर अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) के बजाए गौतम गंभीर करेंगे. इसी बीच कुछ रिपोर्ट्स यह भी दावा कर रही है कि टीम इंडिया के टेस्ट टीम में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की वापसी होने के साथ- साथ कोच शुभमन गिल (Shubman Gill) समेत 3 फ्लॉप खिलाड़ियों को टेस्ट फॉर्मेट से बाहर का रास्ता भी दिखा सकते है.

Advertisment
Advertisment

हार्दिक पांड्या की हो सकती है टेस्ट टीम में वापसी

WTC 2025 Final

टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने टेस्ट क्रिकेट में अपना आखिरी मुकाबला साल 2018 में खेला था. साल 2018 में टेस्ट क्रिकेट में अपना आखिरी मुकाबला खेलने के बाद हार्दिक पांड्या को बीते 6 साल से टेस्ट क्रिकेट में कोई मुकाबला नहीं खेलने का मौका नहीं है.

जिस कारण से ऐसा माना जा रहा है कि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir( इंग्लैंड की सीमिंग कंडीशन में बतौर ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को मौका देकर टीम इंडिया के टेस्ट फॉर्मेट की प्लेइंग 11 को बैलेंस प्रोवाइड करना चाहते है.

गिल समेत इन 3 फ्लॉप खिलाड़ियों की हो सकती है वापसी

टीम इंडिया (Team India) के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) का प्रदर्शन टेस्ट क्रिकेट में अब तक उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है. ऐसे में अगर आने वाले मुकाबलो में भी शुभमन गिल टेस्ट क्रिकेट में कुछ खास कर पाने में असमर्थ रहते है तो कोच गौतम गंभीर शुभमन गिल, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) जैसे वनडे क्रिकेट के स्टार खिलाड़ियों को टेस्ट टीम से बाहर का रास्ता दिखा सकते है.

Advertisment
Advertisment

WTC Final 2025 में टीम इंडिया की संभावित टीम स्क्वॉड

यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, सरफ़राज़ खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह और ध्रुव जुरेल

यह भी पढ़े: 6,6,6,6,4,4,4,4,4….. चेतेश्वर पुजारा ने रणजी में सौराष्ट्र के लिए रचा इतिहास, 427 गेंदों पर खेल डाली घरेलू क्रिकेट की सबसे खतरनाक पारी