मुंबई इंडियंस से निकाले गए हार्दिक-रोहित-सूर्या, ईशान किशन नए कप्तान, तो ये 18 खिलाड़ी हुए रिटेन 1

ईशान किशन (Ishan Kishan): आईपीएल 2025 (IPL 2025) अभी शुरू होने में बहुत दूर है लेकिन इसकी चर्चा अभी से ही शुरू हो गयी है. ऐसे में सभी फ्रैंचाइजी अपनी तैयारियों में जुटी हुई हैं और इसी कड़ी में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) भी शामिल है.

आईपीएल 2025 से पहले मुंबई में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं और ऐसे में कई बड़े खिलाड़ी टीम का साथ छोड़ सकते हैं. इस लिस्ट में पूर्व कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma), स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का नाम शामिल है.

Advertisment
Advertisment

मुंबई इंडियंस छोड़ सकते हैं रोहित, सूर्या और हार्दिक

मुंबई इंडियंस से निकाले गए हार्दिक-रोहित-सूर्या, ईशान किशन नए कप्तान, तो ये 18 खिलाड़ी हुए रिटेन 2

अगर रोहित शर्मा की बात करें तो पिछले सीजन उन्हें कप्तनी से हटा दिया गया था और उसके बाद से ही वे नाराज चल रहे हैं. ऐसे में रोहित मुंबई को छोड़ने का फैसला कर सकते हैं. इसके अलावा सूर्या भी इस बात से नाराज हैं कि हार्दिक को कप्तान बना दिया गया था और उन्हें कोलकाता ने कप्तान बनाने का ऑफर भी दिया है और यादव मुंबई को छोड़ सकते हैं.

तो वहीं पिछले सीजन पांड्या की कप्तानी में मुंबई अंकतालिका में 10वें स्थान पर रही थी और खुद हार्दिक का प्रदर्शन भी निराशाजनक रहा था. ऐसे में पांड्या को बहार का रास्ता दिखाया जा सकता है.

Ishan Kishan बन सकते हैं कप्तान

अगर ये तीनों खिलाड़ी मुंबई का साथ छोड़ देते हैं तो विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है. किशन इससे पहले घरेलू क्रिकेट में झारखंड की कप्तानी कर चुके हैं और आईपीएल 2025 में मुंबई की कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं.

Advertisment
Advertisment

तो वहीं मुंबई इस बार 18 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है. दरअसल, आईपीएल 2025 से पहले BCCI मेगा ऑक्शन का आयोजन करने वाला है लेकिन कई फ्रैंचाइजी इसके खिलाफ है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि मेगा ऑक्शन होता है या नहीं. अगर इस नीलामी का आयोजन नहीं होता है तो मुंबई की टीम कुल 18 प्लेयर्स को रिटेन कर सकती है.

इसमें दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का नाम शामिल है. बुमराह मौजूदा दौर के सबसे महान गेंदबाज में से एक हैं और ऐसे में मुंबई की फ्रैंचाइजी उन्हें किसी भी कीमत पर रिलीज नहीं करना चाहेगी और इसी वजह से बुमराह इस टीम में पहले खिलाड़ी के तौर पर रिटेन हो सकते हैं.

मुंबई इंडियंस द्वारा रिटेन किए जाने वाले 18 संभावित नाम

तिलक वर्मा, डेवाल्ड ब्रेविस, टिम डेविड, नेहाल वढेरा, नमन धीर, ईशान किशन (विकेटकीपर/कप्तान), मोहम्मद नबी, अर्जुन तेंदुलकर, शम्स मुलानी, श्रेयस गोपाल, रोमारियो शेफर्ड, पियूष चावला, जसप्रीत बुमराह, आकाश मधवाल, जेराल्ड कोएटजी, नुवान तुषारा, अंशुल कंबोज, कुमार कार्तिकेय.

यह भी पढ़ें: बिग ब्रेकिंग: नीता अंबानी-रोहित शर्मा के बीच रिश्ते पूरी तरह से ख़राब, हिटमैन ने मुंबई इंडियंस छोड़ने की कर दी घोषणा