hardik pandya

Hardik Pandya: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) काफी लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) तो 6 साल से टेस्ट क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे हैं।

वहीं, शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) चोट की वजह से टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं। ऐसे में टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और हेड कोच गौतम गंभीर (Guatam Gambhir) काफी समय से दोनों खिलाड़ियों का रिप्लेसमेंट खोज रहे थे।

Advertisment
Advertisment

Rohit Sharma को मिला Hardik Pandya का रिप्लेसमेंट

Hardik Pandya

रोहित शर्मा पिछले काफी लंबे समय से भारतीय क्रिकेट टीम के लिए हार्दिक पांड्या और शार्दुल ठाकुर का रिप्लेसमेंट खोज रहे थे, लेकिन टीम को अब तक कोई ऐसा खिलाड़ी नहीं मिल पाया था। इससे पहले रोहित शर्मा ने शिवम दुबे, वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर जैसे खिलाड़ियों को वनडे और टी20आई टीम में आजमा कर देख लिया है, लेकिन कोई भी खिलाड़ी इन दोनों के टक्कर का प्रदर्शन नहीं कर पाया। हालांकि, अब भारत बनाम बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा ने हार्दिक पांड्या और शार्दुल का रिप्सलेसमेंट आकाश दीप के रूप में मिल गया है।

टेस्ट मैच में तहलका मचा रहे हैं Akash Deep

भारत बनाम बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में आकाश दीप ने पहली पारी में अब तक 5 ओवर गेंदबाजी करते हुए 19 रन देकर दो विकेट चटकाए हैं। इसके साथ ही आकाश दीप निचले क्रम में बल्लेबाजी भी कर लेते हैं। उन्होंने टीम इंडिया के लिए 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 17 रनों का योगदान दिया है। बिहार से ताल्लुक रखने वाले आकाश दीप घरेलू क्रिकेट में बंगाल की ओर से खेलते हैं।

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मिल सकता है मौका

आकाश दीप अगर आगामी मैचों में और न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन करते हैं, तो उन्हें बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में मौका मिल सकता है और वें टीम इंडिया के लिए चौथे तेज गेंदबाज की भूमिका निभा सकते हैं और साथ ही निचले क्रम में बल्लेबाजी करने में भी माहिर हैं। ऐसे में वें भारतीय क्रिकेट टीम के लिए ऑलराउंडर की भूमिका निभा सकते हैं।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के लिए दोनों टीमों का हुआ ऐलान, साउथी-रोहित को कप्तानी, इन 16-16 खिलाड़ियों को मौका