Hardik suddenly took a big decision, registered himself in the first auction before IPL 2025, kept the base price at Rs 30 lakh.

आईपीएल 2025 (IPL 2025): आईपीएल 2025 (IPL 2025) के ऑक्शन से पहले सभी फ्रैंचाइज़ी ने अपने रिटेन खिलाडियों की लिस्ट जारी कर दी है. जिसमें इस बार कई चौकाने वाले फैसले भी देखने को मिले है. कई बड़े भारतीय सुपरस्टार और कुछ बड़े विदेशी खिलाडी इस बार के ऑक्शन में नजर आएंगे जिनके ऊपर सभी टीमें अच्छी खासी बोली लगा सकती है.

हार्दिक ने भी IPL 2025 के ऑक्शन में डाला अपना नाम

हार्दिक ने अचानक लिया बड़ा फैसला, IPL 2025 से पहले पहले नीलामी में खुद को किया रजिस्टर, बेस प्राइस रखा 30 लाख 1

Advertisment
Advertisment

ये खिलाडी अपनी फ्रैंचाइज़ी से सहमत नहीं थे जिसकी वजह से उन्होंने ऑक्शन में जाने का फैसला किया है. लेकिन इसमें भी टीम इंडिया का एक सबसे बड़ा नाम हार्दिक ने भी अपना नाम ऑक्शन में डाला है और उन्होंने अपना बेस प्राइस भी बहुत कम रखा है. उनका बेस प्राइस मात्र 30 लाख है.

आलराउंडर हैं हार्दिक राज

दरअसल यहाँ पर हम हार्दिक पांड्या की नहीं बल्कि कर्नाटक के 18 वर्षीय हार्दिक राज की बात कर रहे है. जिन्होंने अपना नाम ऑक्शन में डाला हुआ है. हार्दिक ने हाल ही में अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू किया है. हार्दिक स्पिन आलराउंडर खिलाड़ी है जो बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों से योगदान दे सकते है. हालाँकि अभी उनकी फर्स्ट क्लास में शुरुआत अच्छी नहीं रही है लेकिन उनके टैलेंट को देखते हुए उन्हें ऑक्शन में खरीदा जा सकता है.

ऐसा रहा है हार्दिक का प्रदर्शन

वहीँ अगर हार्दिक के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने फर्स्ट क्लास में अभी तक 8 मैच खेले है. हार्दिक ने 8 मैच की 10 परियों में 23 की औसत से 234 रन बनाये है, जिसमें उन्होंने 2 अर्धशतक भी शामिल है. इस दौरान उनका हाईएस्ट स्कोर 82 रन रहा है. जबकि गेंदबाजी से उन्होंने 8 मैचों की 13 परियों में 37 की औसत और 74 के स्ट्राइक रेट और 3 की इकॉनमी रेट के साथ 17 विकेट लिए है.

जिसमें उनका एक पारी में बेस्ट प्रदर्शन 56 रन देकर 4 विकेट है. हार्दिक कर्नाटक की महारज टी 20 ट्रॉफी में भी खेले थे जहाँ पर उनका प्रदर्शन ठीक था. उनको भविष्य में एक अच्छे विकल्प के रूप में देखते हुए कोई टीम उन्हें खरीद सकती है.

Advertisment
Advertisment

Also Read: 6,6,6,6,6,6,6…. रणजी ट्रॉफी खेलने पहुंचे रविन्द्र जडेजा ने बल्ले से लगाई आग, 707 मिनट की बल्लेबाजी में ठोक डाला 331 रन का तिहरा शतक