Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

रेड बॉल क्रिकेट में पूरी तरह से फ्लॉप हुए हार्दिक, ईरानी कप में बिना खाता खोले लौटे पवेलियन

Hardik Pandya
Hardik Pandya

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के बारे में कुछ दिनों पहले यह खबर आई थी कि, इन्होंने रेड बॉल के साथ अभ्यास करना शुरू कर दिया है और सभी समर्थकों को यह लग रहा है कि, ये दोबारा एक बार फिर से टेस्ट क्रिकेट में अपना जलवा दिखाएंगे। हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने आखिरी मर्तबा साल 2018 में टेस्ट क्रिकेट में हिस्सा लिया था और इसके बाद से ही ये बाहर चल रहे हैं।

हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के बारे में खबरें आ रही हैं कि, ये ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के माध्यम से दोबारा भारतीय टेस्ट टीम में अपनी जगह बना सकते हैं। इसी वजह से सभी समर्थक बेहद ही खुश नजर आ रहे हैं।

डोमेस्टिक मैच में बुरी तरह से फेल हो रहे हैं Hardik

एक तरफ हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) रेड बॉल में वापसी करने की कोशिश कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ डोमेस्टिक क्रिकेट में उन्हीं के हमनाम हार्दिक तमोरे (Hardik Tamore) बुरी तरह से फेल हो गए हैं। हार्दिक तमोरे इस समय ईरानी कप में हिस्सा ले रहे हैं और इस टूर्नामेंट की पहली पारी में मुंबई की तरफ से खेलते हुए ये बुरी तरह से फेल हो गए हैं। इसी वजह से कहा जा रहा है कि, मुंबई से ताल्लुक रखने वाले इस विकेटकीपर बल्लेबाज को क्रिकेट संघ के द्वारा अब किसी टूर्नामेंट में शामिल नहीं किया जाएगा।

बिना खाता खोले पवेलियन लौटे Hardik Tamore

रेड बॉल क्रिकेट में पूरी तरह से फ्लॉप हुए हार्दिक, ईरानी कप में बिना खाता खोले लौटे पवेलियन 1

मुंबई के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज हार्दिक तमोरे (Hardik Tamore) ईरानी कप में मुंबई की टीम के लिए मैच की पहली पारी में नंबर 3 पर बल्लेबाजी के लिए उतरे। हार्दिक जब बल्लेबाजी के लिए तो टीम का स्कोर महज 6 रनों पर एक विकेट था, लेकिन ये भी ज्यादा देर तक टिक नहीं पाए और 3 गेदों में बिना कोई रन बनाए ये मुकेश कुमार की गेंद का शिकार बने। हालांकि बाद में आगामी बल्लेबाजों ने पारी को संभाला और खबर लिखे जाने तक मुंबई की टीम 86.4ओवरों में 6 विकेट खोकर 304 रन बना लिए हैं। अभी क्रीज पर प्रतिभावान बल्लेबाज सरफराज खान और तनुष कोटियान टिके हुए हैं।

इस प्रकार का है Hardik Tamore का करियर

अगर बात करें युवा विकेटकीपर बल्लेबाज हार्दिक तमोरे के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही औसत दर्जे का रहा है। इन्होंने 17 फर्स्ट क्लास मैचों में खेलते हुए 29.78 की औसत से 685 रन बनाए हैं, इस दौरान इनके बल्ले से 3 शतकीय और 2 अर्धशतकीय पारियां निकली हैं।

इसे भी पढ़ें- संजू सैमसन के साथ फिर भेदभाव, KKR-LSG खिलाड़ियों का डेब्यू, बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20 के लिए भारत की प्लेइंग का चयन

Adarsh Kumar Tiwari

कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करते-करते दिमाग हैंग सा हो गया था और उसके बाद राहत मिली...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!