Krunal Pandya

Krunal Pandya: भारत में सबसे घरेलू टूर्नामेंट में से एक सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed  Mushtaq Ali Trophy 2024) अब अपने अंतिम पड़ाव पर है। इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला आज यानी 15 दिसंबर को खेला जान है। जिसमें मध्य प्रदेश और मुंबई फाइनल की जंग के लिए आमने-सामने होंगे। हालांकि फाइनल की रेस बाहर होने वाली टीम बड़ौदा ने इस साल काफी शानदार प्रदर्शन किया।

बड़ौदा टीम के कप्तान और हार्दिक पांड्या के भाई क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) ने इस साल सैयद मुश्ताक (Syed  Mushtaq Ali Trophy 2024) में ही नहीं बल्कि रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में भी धमाल मचाया है। उन्होंने रणजी ट्रॉफी में छक्के चौकों की बारिश कर दी।

क्रुणाल की आंधी में उड़े गेंदबाज

Krunal Pandya

सैयद मुश्ताक में सेमीफाइन से बाहर हुई टीम बड़ौदा के कप्तान और स्टार ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या ने इस टूर्नामेंट सबको अपने प्रदर्शन से हैरान कर दिया था। इसके अलावा क्रुणाल ने रणजी ट्रॉफी में अपनी धांसू बल्लेबाजी से गेंदबाजों को खूब तंग किया। उन्होंने रणजी ट्रॉफी में केवल 5 मैच खेले हैं जिसकी 7 पारियों में क्रुणाल ने 52.42 की शानदार औसत से 367 रन बनाए हैं। इतना ही नहीं इन पारियों में क्रुणाल ने 43 चौके और 13 छक्के जड़े हैं। इस दौरान क्रुणाल ने 1 शतक और 3 अर्धशतक जड़े हैं।

Krunal Pandya

क्रुणाल का इंटरनेशनल करियर

हार्दिक पांड्या के भाई क्रुणाल पांड्या ने इंटरनेशनल क्रिकेट में साल 2018 में पदार्पण किया था। उन्होंने इसके बाद वनडे क्रिकेट में साल 2021 में अपना पहला मुकाबला खेला था। क्रुणाल ने वनड में केवल 5 मुकाबले खेले हैं जिसमें 65.00 की शानदार औसत से 130 रन बनाए हैं जिसमें एक अर्धशतक भी शामिल है। क्रुणाल ने इसके अलावा 19 मुकाबलों की 14 पारियों में बल्लेबाजी की है, जिसमें 24.80 की औसत से 124 रन बनाए हैं।इस दौरान क्रुणाल ने 8 चौके और 6 छक्के जड़े हैं।

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: गाबा टेस्ट के दूसरे दिन बने भारत को शर्मसार करने वाले 10 रिकॉर्ड, ट्रेविस हेड ऐसा करने वाले बने दुनिया के इकलौते खिलाड़ी