Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

6,6,6,6,6,6…. वनडे में इस बल्लेबाज ने ठोका तिहरा शतक, 141 गेंदों पर खेली 314 रन की पारी

6,6,6,6,6,6.... ODI में इस बल्लेबाज ने ठोका तिहरा शतक, 141 गेंदों पर खेली 314 रन की पारी

Triple Hundred in ODI: वनडे क्रिकेट का अपना ही अलग मजा होता है और फैंस को यह फॉर्मेट काफी रास आता है। टी20 की बढ़ती लोकप्रिय के कारण इस फॉर्मेट में रूचि लेने वाले फैंस की संख्या में कुछ कमी जरूर आई है लेकिन अभी तक इसकी चमक बरकरार है। इस फॉर्मेट में अगर सबसे बड़ी पारी खेलने का जिक्र होता है तो इसमें रोहित शर्मा का नाम आता है, जिन्होंने 2014 में श्रीलंका के खिलाफ 264 रन बनाए थे।

हालांकि, आपको जानकार हैरानी होगी कि एक बल्लेबाज रोहित शर्मा से भी दो कदम आगे निकल गया और उसने वनडे (ODI) क्रिकेट में तिहरा शतक जड़ दिया। इस बल्लेबाज ने चौके-छक्कों की बरसात करते हुए गेंदबाजों का हाल खराब कर दिया और नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया।

इस खिलाड़ी ने किया ODI में तिहरा शतक जड़ने का कारनामा

6,6,6,6,6,6.... ODI में इस बल्लेबाज ने ठोका तिहरा शतक, 141 गेंदों पर खेली 314 रन की पारी

आप सोच रहे होंगे कि ऐसा कौन सा खूंखार बल्लेबाज आ गया, जिसने वनडे (ODI) यानी 50 ओवर फॉर्मेट के मैच में तिहरा शतक लगाकर कोहराम मचा दिया तो हम आपको बता दें कि यह कोई और नहीं, बल्कि ऑस्ट्रेलिया के हरजस सिंह हैं। हरजस को काफी सारे फैंस जानते भी होंगे, क्योंकि यह युवा खिलाड़ी 2024 अंडर-19 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व भी कर चुका है।

इसके अलावा हरजस सिंह का नाता भारत से भी है, क्योंकि उनके पैरेंट चंडीगढ़ में रहते थे लेकिन बाद में ऑस्ट्रेलिया शिफ्ट हो गए। इस युवा खिलाड़ी ने न्यू साउथ वेल्स प्रीमियर फर्स्ट ग्रेड टूर्नामेंट में 141 गेंदों में 314 रनों की पारी खेली और वनडे (ODI) में तिहरा शतक जड़ने का कारनामा कर दिया। हरजस की यह पारी बतौर ओपनर नहीं, बल्कि नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए आई। हरजस ने अपनी पारी में जमकर चौके-छक्कों की बारिश की। उन्होंने 12 चौके और 35 गगनचुंबी छक्के लगाए।

इस टीम के खिलाफ हरजस ने किया ODI में तिहरा शतक जड़ने का कारनामा

न्यू साउथ वेल्स प्रीमियर फर्स्ट ग्रेड टूर्नामेंट में हरजस सिंह वेस्टर्न सबर्ब्स की तरफ से हिस्सा ले रहे थे और उनके सामने सिडनी क्लब की टीम थी। सिडनी के गेंदबाजों ने सोचा भी नहीं होगा कि उनकी इतनी खराब हालत होने वाली है। हरजस ने पारी की शुरुआत से ही आक्रामक रूख अपनाया और विपक्षी गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया। हरजस ने 35वें ओवर में 74 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया और फिर अगले 67 गेंदों पर 214 रन बनाए। इस तरह उनके बल्ले से 141 गेंदों में 314 रनों की ऐतिहासिक पारी आई, जो ODI में अपने आप में ऐतिहासिक है।

हरजस सिंह की धुआंधार पारी की बदौलत वेस्टर्न सबर्ब्स की टीम ने 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 483 का विशाल स्कोर बनाया। जवाब में सिडनी की टीम 8 विकेट खोकर 287 रन ही बना पाई और 196 रनों से मुकाबला गंवा दिया। सिडनी की तरफ से सिर्फ एक बल्लेबाज अर्धशतक लगा पाया। इसके अलावा अन्य बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए और टीम को बड़ी हार झेलनी पड़ी।

अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में हरजस सिंह ने ऑस्ट्रेलिया को चैंपियन बनाने में दिया था अहम योगदान

2024 अंडर-19 वर्ल्ड कप की विजेता टीम ऑस्ट्रेलिया रही थी। फाइनल में उसका सामना भारत से हुआ था। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 253/7 का स्कोर बनाया था, जिसमें हरजस सिंह 64 गेंदों में 55 रनों की पारी का अहम योगदान रहा और वो पारी में टॉप स्कोर भी रहे। जवाब में 256 के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम 43.5 ओवर में ही 174 रन बनाकर ढेर हो गई और ऑस्ट्रेलिया ने 79 रनों से जीत हासिल करते हुए ख़िताब पर कब्जा जमा लिया था।

FAQs

हरजस सिंह ने किस ODI टूर्नामेंट में तिहरा शतक बनाया?
न्यू साउथ वेल्स प्रीमियर फर्स्ट ग्रेड
हरजस सिंह ने अपनी पारी में कितने छक्के लगाए?
35

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2026 में इन 5 दिग्गजों को जगह मिलना बेहद मुश्किल, वापसी की लगाए हुए हैं झूठी उम्मीद

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!