हरमनप्रीत: भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेल रहा है। इस सीरीज के पहले मुकाबले में भारत का दबदबा देखने को मिला। इस सीरीज के बीच आज हम महिला टीम की एक ऐसी पारी की बात करने वाले हैं जिसमें उन्होंने मेंस क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के से भी आक्रामक बल्लेबाजी की थी। आईए जानते हैं हरमनप्रीत की उस पारी के बारे में-
भारतीय टीम ने खेली 201 रनों की पारी
क्रिकेट के फैंस अब केवल पुरुष क्रिकेट को ही नहीं बल्कि महिला क्रिकेट को भी देखते हैं। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की बात करें तो वह वर्तमान सुर्खियां बटोर रही हैं। बता दें कि साल इस साल जुलाई में खेले गए महिला एशिया कप में भारतीय महिला टीम ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 201 रनों की शानदार पारी खेली थी। भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने इस मैच में विपक्षी टीम के गेंदबाजों को परेशान किया था।
UAE ने टेके घुटने
बता दें कि इस साल 21 जुलाई को खेले गए भारत बनाम यूएई महिला एशिया कप में हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने यूएई की महिला टीम को खूब परेशान किया था। दरअसल इस मुकाबले में यूएई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की महिला टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 201 रन बनाए। 202 के टारगेट का पीछा करने उतरी यूएई की टीम 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर महज 123 रन ही बना सकी और मैच को भारत ने 78 रनों से अपने नाम किया।
हरमनप्रीत-रिचा का बरसा बल्ला
बता इस मुकाबले में रिचा घोष को प्लेयर ऑफ द मैच मिला था। यूएई के खिलाफ इस मैच में कप्तान हरमनप्रीत कौर और रिचा घोष ने टीम को संभाले रखा और अपनी अर्धशतकीय पारी से टीम का स्कोर 201 रनों का पहुंचाया। इस मैच में हरमनप्रीत ने 66 रनों की पारी खेली और रिचा ने 64 रनों की।
यह भी पढ़ें: IPL 2025 में सिर्फ पेपर पर मजबूत है 5 बार की चैंपियन टीम, अगर चीटिंग ना करें, तो ढंग से ना जीत पाए एक भी मैच