Harry Brook
Harry Brook

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक हैरी ब्रुक (Harry Brook) इस समय पाकिस्तान के दौरे पर आए हुए हैं और इस दौरे पर आते ही इन्होंने अपना आक्रमक रुख दिखा दिया है। पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मैच में ही इन्होंने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया है।

मुल्तान के मैदान में खेले जा रहे इस मैच में बल्लेबाजी के दौरान हैरी ब्रुक (Harry Brook) ने शानदार तिहरा शतकीय पारी खेली है और इस पारी के दौरान इन्होंने सभी गेंदबाजों की बराबर कुटाई की है। ब्रुक की इस आतिशी पारी की वजह से ही टीम मजबूत स्थिति में है और इस मैच को जीतने के करीब है।

98.44 के स्ट्राइक रेट से Harry Brook ने लगाया तिहरा शतक

Harry Brook
Harry Brook

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के सबसे विध्वंसक बल्लेबाज हैरी ब्रुक (Harry Brook) इन दिनों पाकिस्तान के दौरे पर हैं और इस दौरे के पहले मैच में इन्होंने मुल्तान के मैदान में रनों का अंबार लगा दिया है। हैरी ब्रुक ने इस मैच में बल्लेबाजी के दौरान 322 गेदों का सामना करते हुए 29 चौकों और 3 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 317 रन बनाए। हैरी ब्रुक के करियर का यह पहला तिहरा शतक है और इसके साथ ही इन्होंने कई बड़े रिकॉर्ड भी अपने नाम किए हैं।

6,6,6,6,6,6,6..... हैरी ब्रुक ने मचाई तबाही, पाकिस्तान के खिलाफ ठोके 317 रन, सहवाग का तोड़ डाला वर्ल्ड रिकॉर्ड 1

Harry Brook के नाम टेस्ट क्रिकेट में ये खास रिकॉर्ड

इंग्लिश बल्लेबाज हैरी ब्रुक (Harry Brook) ने इस मैच की पहली पारी में तिहरा शतकीय पारी खेली है और इस पारी के दौरान इन्होंने कई छोटे-बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। इस तिहरा शतक को लगाने में हैरी ब्रुक ने 310 गेदों का सामना किया और ये अब दूसरे सबसे तेज तिहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। ये अब पाकिस्तान के खिलाफ तिहरा शतक लगाने वाले पाचवें बल्लेबाज बन चुके हैं। इसके साथ ही ये इंग्लैंड की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक लगाने वाले छठे बल्लेबाज बन चुके हैं। इस मैच में हैरी ब्रुक और जो रूट के दरमियान 454 रनों की साझेदारी हुई और यह साझेदारी टेस्ट क्रिकेट चौथी सबसे बड़ी साझेदारी है।

बेहद ही शानदार है Harry Brook का टेस्ट करियर

अगर बात करें इंग्लिश बल्लेबाज हैरी ब्रुक (Harry Brook) के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए 19 टेस्ट मैचों की 31 पारियों में 62.50 की औसत से 1875 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 6 शतकीय और 5 मर्तबा अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। पाकिस्तान के खिलाफ भी इनका रिकॉर्ड बेहद ही शानदार है और पाकिस्तान में इनके अब 4 शतक हो गए हैं।

इसे भी पढ़ें – इमर्जिंग एशिया कप के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान, ऋतुराज कप्तान, रियान पराग उपकप्तान, मयंक यादव भी शामिल

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...