Harry Brook wreaked havoc against Pakistan, created new history by scoring a century in just 80 balls

Harry Brook: इंग्लैंड क्रिकेट टीम इस समय पाकिस्तान क्रिकेट टीम के साथ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है, जिसके पहले टेस्ट मैच में उसने एक पारी और 47 रनों के बड़े अंतर से जीत दर्ज की थी। इस जीत के हीरो हैरी ब्रूक (Harry Brook) रहे थे, जिन्होंने 317 रनो की ऐतिहासिक पारी खेली थी।

इस पारी की बदौलत इंग्लिश स्टार ने काफी सुर्खियां बटोरीं थीं और अब वह एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं। इस बार सुर्खियों में आने का कारण उनके बल्ले से निकला शानदार शतक है। तो आइए उनके इस शतक के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Advertisment
Advertisment

एक बार फिर सुर्खियों में आए Harry Brook

Harry Brook

दरअसल, हैरी ब्रूक (Harry Brook) पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट में तिहरा शतक जड़ने के बाद से ही काफी सुर्खियां बटोर रहे थे। लेकिन अब दूसरे टेस्ट में फ्लॉप होने की वजह से कई फैंस उन्हें ट्रोल करने लगे हैं। हालांकि उनके ट्रोलर्स से ज्यादा उनके समर्थकों की संख्या देखने को मिल रही है और इस समय उनके बल्ले से निकले शानदार शतक की काफी तारीफ की जा रही है, जोकि उन्होंने साल 2022 में पाकिस्तान टीम के खिलाफ ही जड़ा था। उस दौरान ब्रूक ने 80 गेंदों में शतक जड़ दिया था और उनकी पारी में 19 चौकों के साथ 5 छक्के भी देखने को मिले थे।

साल 2022 में ब्रूक ने मचाया था कोहराम

हैरी ब्रूक (Harry Brook) एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जो काफी एग्रेसिव अंदाज में खेलने के लिए जाने जाते हैं और अपने इसी अंदाज का परिचय उन्होंने साल 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ मात्र 80 गेंदों में शतक जड़कर दिया था। इंग्लिश टीम की ओर से खेलते हुए उस मैच में हैरी ब्रूक ने पहली पारी में 116 गेंदों में 153 रन बनाए थे। ब्रूक ने उस दौरान अपनी ताबड़तोड़ पारी की बदौलत टेस्ट में सबसे शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में एंट्री मार ली थी।

बता दें कि उन्होंने उस मुकाबले की दूसरी पारी में भी कोहराम मचाया था। ब्रूक ने दूसरे पारी में 65 गेंदों में 87 रन बनाए थे और उनकी इस बेहतरीन पारी की बदौलत इंग्लैंड टीम ने 74 रनों से मुकाबला जीत लिया था। ज्ञात हो कि हैरी ब्रूक (Harry Brook) ने अब तक टेस्ट में कुल 6 शतक जड़े हैं, जिसमें से 4 शतक उन्होंने पाक टीम के खिलाफ जड़े हैं।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6,6…… रणजी में ईशान किशन ने मचाई तबाही, 35 गेंदों पर 168 रन बनाकर खेली ऐतिहासिक पारी