Harry Brook: इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने हाल ही में बेन स्टोक्स की अगुवाई में न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया है. वहीं उससे पहले इंग्लैंड (England) की टीम ने पाकिस्तान में जाकर भी एक टेस्ट मैच जीता था.
इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज हैरी ब्रूक (Harry Brook) की बात करें तो उन्होंने इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में हाल के समय में शानदार खेल का प्रदर्शन किया है. हैरी ब्रूक ने इस दौरान एक मुकाबले में 317 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली है. अगर आप भी हैरी ब्रूक (Harry Brook) के द्वारा खेली गई इस ऐतिहासिक पारी के बारे में जानना चाहते है तो आप नीचे दिए सेक्शन को देख सकते है.
हैरी ब्रूक ने खेली 317 रनों की पारी
पाकिस्तान और इंग्लैंड (PAK VS ENG) के बीच में हुए टेस्ट मैच में हैरी ब्रूक ने 322 गेंदों का सामना करते हुए 317 रनों की पारी खेली थी. हैरी ब्रूक ने इस पारी में 29 चौके और 3 छक्के लगाए. हैरी ब्रूक (Harry Brook) ने इस दौरान अपनी पारी में 98 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की थी. हैरी ब्रूक की इस पारी की बदौलत ही इंग्लैंड (England) की टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 823 रन बनाए थे.
इंग्लैंड ने मुकाबले में पाकिस्तान को दी थी शिकस्त
इंग्लैंड और पाकिस्तान (PAK VS ENG) के बीच हुए मुकाबले में पाकिस्तान की टीम ने पहली पारी में 149 ओवर में 556 रन बनाए थे. जिसके बाद इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी में 150 ओवर की बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 823 रन बनाए. वहीं उसके साथ- साथ पाकिस्तान (Pakistan) की टीम ने दूसरी पारी में 220 रन बनाए और इस तरह से इंग्लैंड की टीम को मुकाबले में पारी और 47 रनों से जीत अर्जित की.
टेस्ट क्रिकेट में शानदार है हैरी ब्रूक के आंकड़े
हैरी ब्रूक (Harry Brook) ने टेस्ट क्रिकेट में अब तक 24 मुकाबले खेले है. इन 24 मुकाबलो में हैरी ब्रूक ने 58.48 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 2281 रन बनाए है. हैरी ब्रूक (Harry Brook) ने इस दौरान अपने टेस्ट करियर में 8 शतकीय और 10 अर्धशतकीय पारी खेली है.
यह भी पढ़े: टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, स्टार खिलाड़ी प्रैक्टिस के दौरान हुआ चोटिल, अंतिम दोनों मैच खेलना संदिग्ध