Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

6,6,6,6,6,4,4,4,4….. हैरी ब्रूक की आंधी, गेंदबाजों की उड़ाई धज्जियां! अकेले ही खेली 317 रन की विस्फोटक पारी

Harry Brook

Harry Brook: इंग्लैंड मौजूदा समय में न्यूजीलैंड दौरे पर है। इंग्लैंड न्यूजीलैंड के साथ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। सीरीज का पहला मैच इंग्लिश टीम के पक्ष में रहा। सीरीज का दूसरा मकुाबला अभी चल रहा है, जिसमें इंग्लैंड 194 रनों से आगे चल रही है।

सीरीज के दूसरे मैच में इंग्लिश टीम के खिलाड़ी हैरी ब्रूक (Harry Brook) के बल्ले ने गेंदबाजों की खूब खबर ली है। उन्होंने 123 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली। इसी बीच हैरी ब्रूक की एक और पारी के बारे में बात करते हैं, जिसमें उन्होंने तिहरा शतक जड़ा था। आईए जानते हैं हैरी ब्रूक की उस पारी के बारे में-

Harry Brook ने पाक के गेंदबाजों की उड़ाई थी धज्जियां

Harry Brook

इंग्लैंड टीम के स्टार बल्लेबाज हैरी ब्रूक (Harry Brook) हमेशा अपनी टीम के लिए संकटमोचन बनकर आते हैं। 25 वर्षीय हैरी ब्रूक (Harry Brook) ने पाकिस्तान के खिलाफ अपने करियर की बेस्ट पारी खेली थी। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ तिहरा शतक जड़ा था।

ब्रूक ने पाकिस्तान की सभी रणनीति को तोड़ते हुए पाकिस्तान को उनके ही घर में धोया था। हैरी ब्रूक ने अभी हाल में अक्टूबर में खेले गए टेस्ट मैच में पाकिस्तान के खिलाफ 317 रनों की शानदार पारी खेली थी। उन्होंने अपने 317 की पारी में चौके-छक्कों की बरसात करते हुए 29 चौके और 3 छक्के जड़े थे।

इंग्लैंड की जीत में Brook का रहा अहम योगदान

अक्टूबर 2024 में खेले गए इंग्लैंड पाकिस्तान टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 556 रनों की पारी खेली। इसके जवाब में उतरी इंग्लिश टीम ने शुरुआत से ही पाकिस्तान पर दबाव बना लिया था। इस पारी में इंग्लैंड ने हैरी ब्रूक की शानदार पारी की बदौलत 823 रनों की बेहद तूफानी पारी खेली। इसके जवाब में पाकिस्तान 220 रन बनाकर ऑलआउट हो गई और इंग्लैंड ने 47 रनों से मुकाबले को अपने नाम किया।

Harry Brook

Harry Brook का शानदार टेस्ट आंकड़े

25 वर्षीय बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने अपने छोटे से क्रिकेट में ही काफी नाम कमाया है। बता दें कि हैरी ने 2022 में डेब्यू किया है। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में अब तक 22 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 36 पारियों में बल्लेबाजी की हैं। इन पारियों में उन्होंने 60.05 की शानदार औसत से 2102 रन बनाए हैं।

यह भी पढ़ें: BGT के बाद इंग्लैंड के साथ टी20 सीरीज में हिस्सा लेगी टीम इंडिया, ये 15 खिलाड़ी करेंगे शिरकत, पंत-बुमराह-जायसवाल की वापसी 

Meenu Singh

मेरा नाम मीनू सिंह हैं और मैं क्रिकेट की बेहद प्रतिष्ठित संस्थान स्पोर्ज़विकी...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!