Posted inक्रिकेट न्यूज़

एक दूसरे के जानी दुश्मन बने हर्षित-जायसवाल, बीच मैदान पर भिड़ने को तैयार, देखें VIDEO

Harshit Rana
Harshit Rana

भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक हर्षित राणा (Harshit Rana) आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम का हिस्सा हैं। ये इस टीम के सबसे अहम हिस्सा हैं और इस टीम के लिए इन्होंने कई मर्तबा शानदार गेंदबाजी की है। हर्षित राणा आज यानि कि 26 मार्च के दिन खेले जाने वाले मुकाबले की प्लेइंग 11 भी हिस्सा बने हुए हैं और इस मैच में इन्होंने शानदार गेंदबाजी की है।

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ गुवाहाटी के मैदान में खेलते हुए ये कुछ ज्यादा ही आक्रमक हो गए और भारतीय बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के साथ लड़ाई कर बैठे। इन दोनों ही खिलाड़ियों के लड़ाई का वीडियो तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Harshit Rana ने की यशस्वी जायसवाल से लड़ाई

Yashasvi Jaiswal
Yashasvi Jaiswal

भारतीय गेंदबाज हर्षित राणा (Harshit Rana) आईपीएल में कोलकाता के लिए खेलते हैं और राजस्थान के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में फील्डिंग करते हुए ये कुछ ज्यादा ही आक्रमक हो गए थे। दरअसल बात यह है कि, बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान के बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने एक शॉट मारा और हर्षित राणा ने उस शॉट को पकड़ कर इन्हें कैच आउट करा दिया। इसके बाद हर्षित जमीन पर चलते हुए दिखाई दिए और इस दौरान दोनों ही खिलाड़ी एक दूसरे को घूर रहे थे। पूरे घटनाक्रम का वीडियो महज कुछ ही समय में वायरल हो गया।

फिर से फेल हुए यशस्वी जायसवाल

यशस्वी जायसवाल राजस्थान रॉयल्स के लिए सलामी बल्लेबाज की भूमिका को निभा रहे हैं, मगर इस टूर्नामेंट में अभी तक इन्होंने अपनी बल्लेबाजी से कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेलते हुए 24 गेदों में 2 चौकों और 2 छक्कों की मदद से सिर्फ 29 रन ही बना पाए। इन्हें मोइन अली ने हर्षित राणा (Harshit Rana) के हाथों बाउंड्री के करीब कैच कराया है। इसके अलावा हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मैच में ये सिर्फ 1 रन ही बना पाए थे।

Harshit Rana ने बरपाया रजवाड़ों के ऊपर कहर

कोलकाता नाइट राइडर्स के तेज गेंदबाज हर्षित राणा (Harshit Rana) ने राजस्थान के खिलाफ खेलते हुए शानदार गेंदबाजी की और इनकी गेंदबाजी का जवाब किसी भी बल्लेबाज के पास नहीं था। इस मुकाबले में हर्षित राणा ने 4 ओवरों में 46 रन लुटाते हुए 2 अहम विकेट अपने नाम किए। इन्होंने अपना पहला शिकार विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जूरेल को बनाया और इसके बाद ये कैरिबियाई बल्लेबाज हेटमायर को भी चकमा दे गए।

इसे भी पढ़ें – ‘चिंटू-मिंटू को तो ….’ चक्रवर्ती के चक्रवात में फंसे राजस्थान के बल्लेबाज, तो सोशल मीडिया पर फैंस ने ला दिया तारीफों का सैलाब

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!