Harshit Rana: कहते है कि “ऊपरवाला जब भी देता है छप्पर फाड़ के देता है” और ये कहावत टीम इंडिया के तेज गेंदबाज हर्षित राणा (Harshit Rana) के ऊपर बिल्कुल फिट बैठती है. एक साल पहले हर्षित राणा का नाम टीम इंडिया (Team India) की रेकनिंग में नहीं था और आज वो टीम के कप्तान बन गए है. आईपीएल 2026 के पहले हर्षित राणा को कप्तान बना दिया है और अब उनकी किस्मत चमक गयी है. हर्षित राणा ने न सिर्फ कुछ समय में इंडिया के लिए खेल लिया बल्कि वो कप्तान भी बन गए है.
Harshit Rana को बनाया गया नार्थ दिल्ली का कप्तान
आपको बता दें, कि टीम इंडिया के तेज गेंदबाज हर्षित राणा (Harshit Rana) को दिल्ली प्रीमियर लीग (Delhi Premier League) के दूसरे सीजन में नार्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स (North Delhi Strikers) का कप्तान बनाया गया है. डीडीसीए द्वारा आयोजित दिल्ली प्रीमियर लीग में उन्हें नार्थ दिल्ली की तरफ से कप्तान बनाया गया है. हर्षित राणा इस टीम के सबसे सीनियर खिलाड़ी है जिसके चलते उन्हें ये जिम्मेदारी सौंपी गयी है.
हर्षित राणा पहले सीजन में भी नार्थ दिल्ली की टीम का हिस्सा थे. उन्होंने उस सीजन आईपीएल में भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया था जिसके चलते उन्हें मौका दिया गया था. हर्षित राणा इस टीम में एकलौते ऐसे खिलाड़ी है जिन्होंने भारत की तरफ से खेला हुआ है.
ख़राब प्रदर्शन के चलते बदला कप्तान
दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) का ये दूसरा सीजन है. पहले सीजन में ईस्ट दिल्ली (East Delhi) ने साउथ दिल्ली (South Delhi) को हराकर ख़िताब अपने नाम किया था. पहले सीजन में नार्थ दिल्ली की टीम ज्यादा कुछ ख़ास नहीं कर पायी थी जिसके चलते उन्होंने अपने कप्तान को बदला है. इस बार दिल्ली प्रीमियर लीग का और विस्तार किया गया है. जिसमें दो टीमों को और जोड़ा गया है.
एक साल के अंदर तीनों फॉर्मेट में किया है डेब्यू
🚨 BREAKING 🚨
Harshit Rana has been appointed as the captain of North Delhi Strikers for the Delhi Premier League 2025. 🏆#Cricket #DPL #Harshit #Sportskeeda pic.twitter.com/5amRxloP8a
— Sportskeeda (@Sportskeeda) July 21, 2025
हर्षित राणा का पिछला कुछ समय काफी अच्छा गया है. हर्षित राणा ने पिछले एक साल के अंदर ही टीम इंडिया (Team India) के लिए तीनों फॉर्मेट में डेब्यू कर लिया है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया का खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) में टेस्ट डेब्यू किया था जहाँ उनका प्रदर्शन अच्छा न होने के चलते उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया गया था.
हर्षित राणा को इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए टीम में जगह दी गयी थी लेकिन चोट के चलते वो सीरीज से बाहर हो गए थे और अब वो सीधा दिल्ली प्रीमियर लीग में ही ही खेलते हुए दिखेंगे. दिल्ली प्रीमियर लीग का आयोजन अगस्त में होना है. जिसके लिए जल्द ही टीम तैयारी में जुट जाएगी.
दिल्ली प्रीमियर लीग में नार्थ दिल्ली की टीम
हर्षित राणा, कुलदीप यादव, सार्थक रंजन, वैभव कांडपाल, परनव राजवंशी, गगन वत्स, यश भाटिया, यश डबास, अर्नव बुग्गा, यजस शर्मा, दीपांशु गुलिया, दीपक खत्री, विकास दीक्षित, सम्यक जैन, सिद्धार्थ सोलंकी, नूर इलाही, अर्जुन रापरिया, ध्यान नाकरा, प्रभजोत सिंह, सिद्धांत बंसल, आर्यन सेजवाल