harshit rana

Harshit Rana: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की ओर से खेलने वाले तेज गेंदबाज हर्षित राणा (Harshit Rana) इन दिनों दिलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) में हिस्सा ले रहे हैं। इससे पहले हर्षित राणा भारतीय क्रिकेट टीम के साथ जिम्बॉब्वे दौरे पर टीम इंडिया के टी20 टीम का हिस्सा थे। इसके बाद हर्षित राणा को श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा बनाया गया था, लेकिन उन्हें पदार्पण का मौका नहीं मिला था।

Harshit Rana ने Duleep Trophy में जड़ दिया था शतक

Harshit Rana
Harshit Rana

हर्षित राणा ने दिलीप ट्रॉफी 2023 में नाबाद 122(86) रन की पारी खेली थी। जिससे नॉर्थ जोन ने दलीप ट्रॉफी के दूसरे दिन नॉर्थ ईज जोन के खिलाफ पहली पारी में 540/8 पर पारी घोषित की थी। राणा ने निशांत सिंधु और ध्रुव शौरी के साथ नॉर्थ जोन के तीसरे शतकवीर बने। 21 वर्षीय तेज गेंदबाज हर्षित राणा का यह प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पहला शतक था। हर्षित राणा जब क्रीज पर आए स्कोर 372/7 था। इसके बाद राणा ने नॉर्थ जोन को निचले क्रम में नारंग के साथ 104 रनों की साझेदारी की। अपनी पारी के दौरान राणा ने 12 चौके और 9 छक्के लगाए।

Advertisment
Advertisment

टीम इंडिया में जगह बनाने के प्रयास में हैं Harshit Rana

कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेलने वाले हर्षित राणा इन दिनों टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की करने के चक्कर में लगे हुए हैं। उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर का ध्यान खींचा। इसके बाद उन्हें जिम्बॉब्वे दौरे पर टी20 सीरीज के लिए और और श्रीलंका दौरे के लिए वनडे सीरीज में जगह दी गई थी। हालांकि, राणा को अब भी अपने डेब्यू का इंतजार है।

Harshit Rana के पास टीम में जगह पक्की करने का सुनहरा मौका

हर्षित राणा के पास इस समय टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की करने का सुनहरा मौका है। भारतीय क्रिकेट टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इन दिनों चोट की वजह से बाहर चल रहे हैं और मोहम्मद सिराज लगातार मिले मौके के बाद भी खराब फॉर्म से जूज रहे हैं। ऐसे में हर्षित राणा के लिए इस समय टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की करना आसान है। इस समय जसप्रीत बुमराह भी आराम पर हैं।

यह भी पढ़ें: अगले महीने वेस्टइंडीज से होने वाले 2 टेस्ट के लिए B टीम इंडिया घोषित! धोनी-गिल के रिश्तेदारों का डेब्यू, तो ईशान नए उपकप्तान