Hardik Pandya
Hardik Pandya

टीम इंडिया (Team India) के बेहतरीन ऑलराउंडर में से एक हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) इन दिनों भारतीय टीम के साथ बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में हिस्सा ले रहे हैं। हार्दिक पंड्या ने इस सीरीज के पहले ही मुकाबले में अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है और इनके ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर ही भारतीय टीम को जीत मिली है।

हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने पहले तो गेंदबाजी के दौरान अपनी सटीक गेंदबाजी से बांग्लादेश के बल्लेबाजों के लिए चुनौतियां पेश की और जब बल्लेबाजी के लिए मैदान में आए तो इनकी आक्रमकता के आगे कोई भी गेंदबाज टिक नहीं पाया। अब खबरें आ रही हैं कि, बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज से हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) बाहर होने जा रहे हैं।

Advertisment
Advertisment

Hardik Pandya का कुछ इस प्रकार रहा प्रदर्शन

Hardik Pandya

अगर बात करें बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए सीरीज के पहले मुकाबले में हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के प्रदर्शन की तो इनका प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा था। इन्होंने पहले इस मैच में गेंदबाजी के दौरान 4 ओवरों में 6.25 की बेहतरीन इकॉनमी रेट से 26 रन लुटाते हुए एक विकेट अपने नाम किया, इसके साथ ही बल्लेबाजी के दौरान इन्होंने 16 गेदों में 5 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 39 रनों की आक्रमक पारी खेली।

इस वजह से बाहर होंगे Hardik Pandya

टीम इंडिया (Team India) के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के बारे में यह खबर आ रही है कि, बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा इन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज की स्क्वाड में शामिल किया जाएगा और ऐसे में इनकी फिटनेस का ध्यान रखना जरूरी है। हार्दिक के वर्कलोड को ही मैनेज करने के लिए टीम इंडिया की मैनेजमेंट के द्वारा इन्हें सीरीज के आखिरी 2 मुकाबलों से बाहर किया जा सकता है। इनकी जगह पर दूसरे खिलाड़ी को टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में शामिल किया जा सकता है।

ये खिलाड़ी कर सकता है Hardik Pandya को रिप्लेस

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अगर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा बाहर का रास्ता दिखाया जाता है तो फिर किसी युवा खिलाड़ी को मौका दिया जा सकता है। रिपोर्ट्स की मानें तो इनकी जगह पर बॉलिंग ऑलराउंडर हर्षित राणा को मौका दिया जा सकता है। अगर हर्षित राणा को प्लेइंग 11 में मौका दिया जाएगा तो यह इनके लिए डेब्यू मैच साबित होगा।

Advertisment
Advertisment

इसे भी पढ़ें – अक्टूबर में वेस्टइंडीज से होने वाले 2 टेस्ट मैच के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया फाइनल, रोहित शर्मा की कप्तानी में 7 आलराउंडर्स को मौका

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...