युवा भारतीय तेज गेंदबाज हर्षित राणा (Harshit Rana) इस समय रणजी क्रिकेट में हिस्सा ले रहे हैं और इस टूर्नामेंट में खेलते हुए इनका प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है। हर्षित राणा को कई मर्तबा भारतीय टीम के लिए चुना जा चुका है मगर इन्हें अभी तक भारतीय टीम में डेब्यू करने का मौका नहीं मिल पाया है।
हर्षित राणा (Harshit Rana) से जुड़ी हुई इन दिनों एक ऐसी ही खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और इस खबर के अनुसार, न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले में इन्हें टीम इंडिया में मौका दिया जा सकता है। कहा जा रहा है कि, इस सीरीज में ये अगर बेहतरीन खेल दिखा गए तो फिर आगामी शृंखलाओं में भी मौके दिए जा सकते हैं।
Harshit Rana को मिल सकता है टीम इंडिया में मौका
बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले के लिए तेज गेंदबाज हर्षित राणा (Harshit Rana) को मौका दिया जा सकता है। हर्षित राणा इस समय डोमेस्टिक क्रिकेट में बेहतरीन खेल दिखा रहे हैं और इनके इसी बेहतरीन खेल को देखने के बाद ही मैनेजमेंट के द्वारा इन्हें प्लेइंग 11 का हिस्सा बनाया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो हर्षित राणा टीम में न सिर्फ एक तेज गेंदबाज बल्कि एक उपयोगी बल्लेबाज की भूमिका को भी निभाते हुए दिखाई देंगे।
HARSHIT RANA IN INDIAN TEAM…!!!!! 🇮🇳
– Harshit Rana has been included in the Indian team for the third Test. [Pratyush Raj From Express Sports] pic.twitter.com/YsxJWzOjyz
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 29, 2024
Harshit Rana कर सकते हैं इस खिलाड़ी को बाहर
हर्षित राणा (Harshit Rana) के बारे में यह खबर आई है कि, मैनेजमेंट के द्वारा इन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले के लिए टीम इंडिया में शामिल किया जा सकता है। कहा जा रहा है कि, ये सीधे प्लेइंग 11 में शामिल होंगे और मैनेजमेंट के द्वारा इन्हें आकाश दीप की जगह प्लेइंग 11 में मौका दिया जाएगा। आकाश दीप टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में प्लेइंग 11 का हिस्सा बने थे और इस मैच में ये अपनी छाप छोड़ने में पूरी तरह से असफल साबित हुए थे।
न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी मुकाबले के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और हर्षित राणा।
इसे भी पढ़ें – मुंबई में होने वाले अंतिम टेस्ट मैच के लिए अगरकर ने घोषित की 16 सदस्यीय टीम इंडिया, 4 नए-नवेले खिलाड़ियों को मिला मौका