बीते 1 साल के अंदर-अंदर हर्षित राणा (Harshit Rana) ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए तीनों फॉर्मेट में डेब्यू कर लिया है और वह इस समय इंडिया के ऑल फॉर्मेट प्लेयर बन चुके हैं। इसका सारा श्रेय लोग गौतम गंभीर को देते हैं। फैंस की मानें तो गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का चहेता होने की वजह से हर्षित दिन दूनी-रात चौगुनी तरक्की कर रहे हैं।
लेकिन सिर्फ हर्षित ही नहीं बल्कि कई अन्य बड़ी शख्सियतों का उनके पीछे हाथ है। तो आइए इस आर्टिकल के जरिए एक ऐसे ही शख्सियत के बारे में जानते हैं, जिसकी वजह से हर्षित राणा (Harshit Rana) आज ऑल फॉर्मेट प्लेयर बन गए हैं।
तीनों फॉर्मेट में डेब्यू कर चुके हैं Harshit Rana

22 दिसंबर, 2001 में नई दिल्ली में जन्मे हर्षित प्रदीप राणा आज इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट में डेब्यू कर चुके हैं। उन्होंने सबसे पहले साल 2024 में 22 नवंबर को भारत के लिए टेस्ट डेब्यू किया। इसके बाद वह 31 जनवरी, 2025 को टी20 और फिर 6 फरवरी, 2025 को वनडे डेब्यू करते नजर आए।
तब से अब तक वह भारत के लिए कुल 11 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं और आगे भी लगातार खेलते नजर आते रहेंगे। चूंकि उनके पीछे बीसीसीआई के कई पावरफुल लोगों का हाथ माना जा रहा है और उन्हीं में से एक हैं राजीव शुक्ला (Rajeev Shukla).
यह भी पढ़ें: पर्थ ODI में खेले थे ये 3 खिलाड़ी, लेकिन कप्तान गिल ने एडिलेड वनडे से बाहर करने का कर लिया फैसला
राजीव शुक्ला का है हर्षित राणा को सपोर्ट
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई के मौजूदा वाइस प्रेसिडेंट राजीव शुक्ला भी हर्षित राणा को लगातार बैक करते चले आ रहे हैं। कुछ समय पहले जब पूर्व भारतीय कप्तान और सिलेक्टर कृष्णमाचारी श्रीकांत ने हर्षित के चयन पर सवाल खड़े किए तब राजीव शुक्ला ने कहा कि अगर किसी को खिलाड़ियों से कोई शिकायत है, तो उसे ज़िम्मेदारी से किया जाना चाहिए।
इससे खिलाड़ियों का मनोबल गिरेगा। खिलाड़ियों का चयन करना टीम का काम है। इसलिए, खिलाड़ियों के बारे में कुछ भी कहने से पहले, आपको यह सोचना चाहिए कि आपको कितनी ज़िम्मेदारी लेनी चाहिए।
BCCI stands by Gautam Gambhir in support of Harshit Rana :
Gautam Gambhir is right. Irresponsible remarks bring the players’ morale down. Before saying anything about them, people should think about how much responsibility their words carry
— Rajeev Shukla 🎙️ pic.twitter.com/yb0QFpvmjL
— KKR Karavan (@KkrKaravan) October 14, 2025
कुछ ऐसे हैं हर्षित राणा के आंकड़े
23 वर्षीय युवा हर्षित राणा (Harshit Rana) ने टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट में मिलाकर अब तक कुल 11 मुकाबले खेले हैं और इस दौरान इसकी 12 पारियों में उन्होंने 19 विकेट चटकाए हैं। उन्होंने टेस्ट में चार विकेट, वनडे में 10 विकेट और टी20 में पांच विकेट लिए हैं। इतना ही नहीं उन्होंने इस बीच 6 पारियों में 34 रन भी बना रखे हैं।
ओवरऑल करियर में अब तक उन्होंने 14 फर्स्ट क्लास मैचों की 23 पारियों में 50 विकेट, 22 लिस्ट ए मैचों की 22 पारियों में 35 विकेट और 41 टी20 मैचों की 39 पारियों में 48 विकेट लिए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से फर्स्ट क्लास में 499, लिस्ट ए में 103 और टी20 में 72 रन निकले हैं।