Harshit Rana

Harshit Rana: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के एडिलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को करारी शिकस्त दी है। सीरीज के दूसरे मैच में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के आगे धराशायी हो गई। इस मैच मे भारत का कोई बस नहीं चला।

हालांकि इस मैच के बाद गेंदबाज हर्षित राणा चर्चाओं में आ गए हैं। उन्होंने गेंदबाजी में कोई कमाल नहीं दिखाया। टीम को उनसे उम्मीदें थी लेकिन वह उस पर खड़े नहीं उतर पाए। जिस कारण उन्हें ट्रोल किया जा रहा था। इसी बीच हर्षित की एक ऐसी पारी के बारे में बात करते हैं जिसमें उसने शतकीय पारी खेल सबको हैरान कर दिया था।

गेंदबाजी ने बल्कि बल्लेबाजी में हिट हैं Harshit Rana

Harshit Rana

बता दें भारतीय टीम के गेंदबाज हर्षित राणा ने पिछले साल 2023 में दलीप ट्रॉफी के क्वाटर फाइनल में खेलते हुए शानदार शतकीय पारी खेली थी। जिस कारण सभी ओर हर्षित के ही नाम की चर्चा थी। हर्षित ने उस पारी में नॉर्थ इस्ट जोन के खिलाफ 122 रनों की शानदार पारी खेली थी। उस पारी में हर्षित का बल्ला रूकने का नाम नहीं ले रहा और उनके बल्ले से छक्के और चौके जड़े जा रहे थे। उन्होंने उस मैच में 12 चौके और 9 छक्के जड़े थे।

हर्षित की टीम ने मैच में मचाया तहलका

साल 2023 में दलीप ट्रॉफी के क्वाटर फाइनल में नॉर्थ जोन और इस्ट नॉर्थ जोन आमने-सामने थे। इस मैच में नॉर्थ इस्ट जोन ने टॉस जीतकर नॉर्थ जोन को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम ने 136 ओवर में 580 रनों की पारी खेली। इसके जवाब में उतरी इस्ट नॉर्थ जोन की टीम पहली पारी में केवल 134 रन बनाकर आउट हो गए।

इसके बाद दूसरी पारी में एक बार फिर बल्लेबाजी करने उतरी टीम नॉर्थ जोन की टीम 259 रनों की पारी खेली। उसके बाद इस्ट नॉर्थ जोन केवल 154 रन बनाए। मैच नॉर्थ जोन ने इस मैच के बाद 511 रनों से अपने नाम किया।

Harshit Rana

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में मिला डेब्यू का मौका

बता दें हर्षित राणा को उनके प्रदर्शन के आधार पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में डेब्यू मिला है। पर्थ टेस्ट में हर्षित ने अपना पहला इंटरनेशनल टेस्ट मैच खेला था। जिसमें उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के 3 विकेट झटके थे। हालांकि दूसरे टेस्ट में वह कुछ खास नहीं चले। एडिलेड टेस्ट में उन्हें कोई सफलता नहीं मिली और ना हीं वह बल्ले से कोई कमाल दिखा पाए और दोनों पारियों में शून्य पर ही आउट हो गए।

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड की जीत न्यूजीलैंड की हार से भारत को WTC में बड़ा फायदा, अब सिर्फ इतने मैच जीतकर लॉर्ड्स में खेलेगी फाइनल