Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

हर्षित राणा न्यूजीलैंड टी20 सीरीज से बाहर, अब नहीं खेल पाएंगे मैच, ये धाकड़ गेंदबाज करेगा रिप्लेस

Harshit Rana न्यूजीलैंड टी20 सीरीज से बाहर, अब नहीं खेल पाएंगे मैच, ये धाकड़ गेंदबाज करेगा रिप्लेस

Harshit Rana: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का आगाज हो चुका है। दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला मैच 21 जनवरी को नागपुर में खेला गया था, जिसमें टीम इंडिया ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था और मेहमान टीम को 48 रनों के बड़े अंतर से हराया है। अब इनके बीच दूसरा टी20 23 जनवरी को रायपुर में खेला जाना है।

इस सीरीज की अहमियत टी20 वर्ल्ड कप के लिहाज से काफी ज्यादा है। ऐसे में ज्यादातर उन खिलाड़ियों को मौका मिल रहा है, जो प्लेइंग 11 में खेलने के मजबूत दावेदार हैं। इसी वजह से हर्षित राणा (Harshit Rana) को मौका मिलना मुश्किल दिख रहा है।

न्यूजीलैंड टी20 सीरीज में हर्षित राणा (Harshit Rana) खेलते नहीं आएंगे नजर!

Harshit Rana न्यूजीलैंड टी20 सीरीज से बाहर, अब नहीं खेल पाएंगे मैच, ये धाकड़ गेंदबाज करेगा रिप्लेस

हर्षित राणा (Harshit Rana) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में तीनों मुकाबले खेले थे और उन्होंने काफी प्रभावित किया था। हर्षित ने सीरीज में छह विकेट चटकाए। इसके अलावा इंदौर में खेले गए तीसरे वनडे में बल्ले से कमाल दिखाते हुए बेहतरीन अर्धशतक भी जड़ा था। ऐसे में उम्मीद थी कि उन्हें टी20 सीरीज में भी शुरुआत से मौका मिलेगा लेकिन ऐसा देखने को नहीं मिला।

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 में भारतीय टीम मैनेजमेंट ने अपने दो भरोसेमंद तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह पर भरोसा जताया, जिसकी वजह से हर्षित राणा (Harshit Rana) को बेंच पर ही रहना पड़ा। बुमराह और अर्शदीप को टी20 का बहुत ही माहिर गेंदबाज माना जाता है और इन दोनों के ही टी20 वर्ल्ड कप के शुरूआती मैचों में तेज गेंदबाजी विभाग को संभालने की संभावना है, जिसके कारण सीरीज के शेष चार टी20 में भी इन्हें ही उतारा जा सकता है।

बुमराह-अर्शदीप के अलावा दो पेस ऑलराउंडर के कारण भी हर्षित राणा के लिए प्लेइंग 11 में जगह बनाना मुश्किल

अगर ऐसा हुआ तो हर्षित राणा (Harshit Rana) को मौका मिलने की उम्मीद कम ही है, क्योंकि टीम इंडिया के पास हार्दिक पांड्या व शिवम दुबे के रूप में दो बेहतरीन पेस ऑलराउंडर भी हैं। हार्दिक तो नियमित रूप से गेंदबाजी करते हैं, वहीं अब दुबे पर भी गेंदबाजी को लेकर भरोसा जताया जा रहा है और वो कुछ विकेट लेकर उसे सही भी साबित कर रहे है।

इसी वजह से भारत काफी समय से सिर्फ दो स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाजों के साथ ही मैदान पर उतरता है। ऐसा ही सिलसिला हमें न्यूजीलैंड टी20 सीरीज के शेष मैचों में भी देखने को मिल सकता है, जिसके कारण हर्षित को शायद खेलने का मौका न मिले।

अब तक ऐसा रहा है हर्षित राणा का टी20 करियर

टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर के आते ही हर्षित राणा (Harshit Rana) का अच्छा टाइम शुरू हो गया और उन्हें एक के बाद एक तीनों ही फॉर्मेट में खेलने का मौका मिला। हर्षित ने 2024 में टेस्ट डेब्यू किया और फिर 2025 की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे व टी20 डेब्यू करने में भी कामयाब रहे। हर्षित के ऊपर गंभीर को काफी भरोसा है और इस खिलाड़ी ने अभी तक सबसे छोटे फॉर्मेट में भारत के लिए 6 मैच खेले हैं, जिसमें 7 विकेट चटकाए हैं। वहीं, बल्लेबाजी में 48 रन बनाए हैं।

हर्षित राणा को तीसरे मुख्य तेज गेंदबाज के रूप में टी20 वर्ल्ड कप के लिए चुना गया है। ऐसे में उन्हें जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह का बैकअप माना जा रहा है। इन दोनों गेंदबाजों में से किसी एक को कुछ हुआ, तभी हर्षित की प्लेइंग 11 में एंट्री हो सकती है।

FAQs

किनके कारण हर्षित राणा को न्यूजीलैंड टी20 सीरीज में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में मौका मिलना मुश्किल है?
जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह
भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज में अभी कितने मैच शेष हैं?
4

यह भी पढ़ें: अभिषेक शर्मा बनाम रोहित शर्मा के टी20I आंकड़ों की तुलना, STATS से समझें कौन पड़ रहा किस पर भारी

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!