हर्षित राणा (Harshit Rana): न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मिली हार के बाद अब टीम मैनेजमेंट तीसरे टेस्ट मैच के लिए अब प्लेइंग इलेवन में कई बदलाव के साथ उतर सकती है. टीम मैनेजमेंट अपने कुछ मुख्य खिलाडियों को आराम देकर इन खिलाडियों को मौका दे सकती है.
इनमे से कुछ खिलाडियों को ख़राब फॉर्म के चलते भी टीम से बाहर किया का सकता है. टीम इंडिया 3 मैचों की सीरीज में 2-0 से पीछे चल रही है और अगले मैच में जीत दर्ज करके क्लीन स्वीप से बचना चाहेगी।
Harshit Rana कर सकते हैं डेब्यू
टीम मैनेजमेंट इस मैच के लिए टीम में 4 खिलाडियों को मौका दे सकती है. इस मैच में हर्षित राणा (Harshit Rana) को डेब्यू करने का मौका किया जा सकता है. हर्षित ने पिछले रणजी मैच में गेंद और बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया था. हर्षित ने बल्ले से पचासा मारा था और गेंदबाजी से उन्होंने मैच में 7 विकेट लिए थे.
जिसकी वजह से उनको इस मैच के लिए टीम में जोड़ा गया है और उन्हें प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका भी दिया जा सकता है. हर्षित को आकाशदीप की जगह पर मौका दिया जा सकता है. आकाशदीप का पिछले मैच बहुत ख़राब गया था और वो दोनों पारी में कोई भी विकेट नहीं ले पाए थे.
केएल राहुल की हो सकती है वापसी
वहीँ सरफराज की जगह पर के एल राहुल (KL Rahul) को मौका दिया जा सकता है. सरफराज पिछले मैच में कुछ ख़ास नहीं कर पाए थे जिसकी वजह से उनको टीम से बाहर करके राहुल को मौका दिया जा सकता है. जबकि जडेजा की जगह पर अक्षर पटेल को मौका दिया जा सकता है. जडेजा को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) के पहले आराम दिया जा सकता है. जिसकी वजह से अक्षर को टीम में मौका दिया जा सकता है.
ऋषभ पंत को दिया जा सकता हैं आराम
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को भी प्लेइंग इलेवन से आराम देकर ध्रुव जुरेल को मौका दिया जा सकता है. अगर टीम इंडिया को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी फिर से जीतना है तो उसमें ऋषभ पंत का फिट और फॉर्म में रहना बहुत जरुरी है.
ऋषभ को इसलिए भी आराम दिया जा सकता है क्योंकि उनको पहले टेस्ट मैच में जडेजा की गेंद उनके घुटने पर लग गयी थी जिसकी वजह से वो बचे मैच में कीपिंग भी नहीं कर पाए थे. इसलिए उनकी जगह इंग्लैंड सीरीज में बल्ले और कीपिंग दोनों से अच्छा प्रदर्शन करने वाले ध्रुव को टीम में मौका दिया जा सकता है.
तीसरे टेस्ट मैच के लिए संभावित प्लेइंग इलेवन-
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, के एल राहुल, ध्रुव जुरेल, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, वाशिंगटन सुन्दर, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह