Manchester Test: इंडियन क्रिकेट के तेज़ गेंदबाज हर्षित राणा के लिए हाल के दिनों में घटनाएं तेजी से बदली हैं। दरअसल, एक समय ऐसा था जब वह इंग्लैंड दौरे के लिए इंडियन टेस्ट टीम का हिस्सा बनाए गए थे, लेकिन कुछ समय बाद ही अचानक उन्हें टीम से बाहर कर स्वदेश लौटने का आदेश दे दिया गया। हालांकि यह झटका उनके आत्मविश्वास को डिगा नहीं सका। क्यूंकि अब मैनचेस्टर टेस्ट से ठीक पहले हर्षित राणा की किस्मत एक बार फिर से चमक उठी है। क्या है वो खबर आइये जानते है।
हर्षित को मिली कप्तानी की बड़ी जिम्मेदारी
बता दे दिल्ली प्रीमियर लीग यानी DPL 2025 के लिए नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स ने तेज गेंदबाज हर्षित राणा को अपनी टीम की कमान सौंप दी है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें को हर्षित को इस बार 10 लाख रुपये में रिटेन किया गया और अब टीम मैनेजमेंट ने उन पर भरोसा जताते हुए उन्हें कप्तानी की जिम्मेदारी दी है। दरअसल, यह फैसला इसलिए भी अहम है क्योंकि हर्षित इस समय बेहतरीन फॉर्म में हैं।
Also Read : 6,6,6,6,6,6….. 22 छक्के-17 चौके, 220 किलो का बल्लेबाज बना गेंदबाज़ों का काल, टी20 में ठोक डाला दोहरा शतक
याद दिला दे उन्होंने इंडिया A की ओर से इंग्लैंड लायंस के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था। इसके बाद उन्हें सीनियर टीम में जगह दी गई थी, हालांकि चोट या टीम संयोजन के चलते उन्हें वापस स्वदेश लौटना पड़ा था। लेकिन इसका असर उनके आत्मविश्वास पर नहीं पड़ा और अब वह DPL में खुद को कप्तान के रूप में साबित करने को पूरी तरह तैयार हैं।
IPL 2025 में रचा था इतिहास
याद दिला दे हर्षित राणा का नाम आईपीएल इतिहास में तब दर्ज हुआ जब उन्होंने आईपीएल 2025 के 31वें मुकाबले में पंजाब किंग्स के खिलाफ पावरप्ले में 3 विकेट चटकाए थे। लिहाज़ा वे ऐसा करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने। इससे पहले यह उपलब्धि सिर्फ विदेशी गेंदबाजों के नाम रही थी — जैसे शोएब अख्तर, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, और आंद्रे रसेल। ऐसे में यह प्रदर्शन दर्शाता है कि हर्षित न केवल शुरुआती ओवरों में धारदार गेंदबाजी कर सकते हैं बल्कि मैच की दिशा भी बदल सकते हैं। बता दे उनकी तेज रफ्तार और आक्रामक तेवर उन्हें अन्य भारतीय पेसरों से अलग बनाते हैं।
चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं मिला ज्यादा मौका
साथ ही बता दे हर्षित को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम में शामिल किया गया था, लेकिन उन्हें सिर्फ दो मैचों में ही मौका मिला और बाकी समय वह बेंच पर ही बैठे रहे। इससे उनके चयन को लेकर सवाल उठे, लेकिन उन्होंने कभी सार्वजनिक रूप से कोई नाराजगी नहीं जताई। उनकी यह परिपक्वता भी कप्तान बनाए जाने के फैसले के पीछे एक बड़ी वजह मानी जा रही है।
सहवाग के बेटे और कोहली के भतीजे भी है टूर्नामेंट का हिस्सा
दरअसल, दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 में हर्षित राणा के सामने चुनौती आसान नहीं होगी। वहीं एक तरफ सिमरजीत सिंह, दिग्वेश राठी, और नितीश राणा जैसे बड़े खिलाड़ियों को मोटी रकम में खरीदा गया है, तो वहीं दूसरी ओर वीरेंद्र सहवाग के बेटे आर्यवीर सहवाग और विराट कोहली के भतीजे आर्यवीर कोहली जैसे युवा चेहरे भी टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे हैं। इस माहौल में हर्षित को न केवल अपनी गेंदबाजी पर ध्यान देना होगा, बल्कि टीम को रणनीतिक रूप से भी आगे ले जाना होगा। बता दे कप्तान के रूप में उनका पहला अनुभव होने के चलते सभी की नजरें अब उन पर टिकी रहेंगी।
Also Read : ‘उसके बिना नहीं जीत सकते..’, आकाश चोपड़ा ने लिया उस खिलाड़ी का नाम, जिसके बगैर असहाय है टीम इंडिया