Harshit Rana: हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अपना डेब्यू करने वाले हर्षित राणा (Harshit Rana) को बीसीसीआई ने 2025 चैंपियंस ट्रॉफी (2025 Champions Trophy) के लिए टीम इंडिया में मौका नहीं दिया था। मगर अब अचानक उनकी किस्मत चमक गई है और वह टीम इंडिया (Team India) के स्क्वॉड में एंट्री मार सकते हैं।
हर्षित राणा को भारत के दिग्गज तेज गेंदबाज के जगह टीम में मौका दिया जा सकता है। तो आइए जानते हैं कि आखिर हर्षित राणा (Harshit Rana) किस खिलाड़ी के जगह टीम इंडिया में शामिल हो सकते हैं।
Harshit Rana की हो सकती है टीम इंडिया में एंट्री
दरअसल, हर्षित राणा (Harshit Rana) को अभी इंटरनेशनल क्रिकेट में बिल्कुल भी अनुभव नहीं है, जिस वजह से बीसीसीआई ने उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत की स्क्वॉड में मौका नहीं दिया था। मगर अब उनकी स्क्वॉड में एंट्री हो सकती है। चूंकि भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को बैक इंजरी से उभरने में करीब 2-3 महीने का समय लग सकता है।
करीब 2-3 महीने बाद फिट नहीं हो सकेंगे बुमराह
बता दें कि जसप्रीत बुमराह को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बैक इंजरी हुई थी और हाल ही में आई रिपोर्ट के अनुसार उन्हें इस इंजरी से उभरने में करीब 2-3 महीने का समय लग सकता है। इसके चलते वह वह चैंपियंस ट्रॉफी मिस कर सकते हैं और ऐसे में बीसीसीआई हर्षित राणा (Harshit Rana) भारतीय टीम का हिस्सा बना सकती है। हालांकि अभी तक आधिकारिक तौर पर बुमराह के बाहर होने की पुष्टि नहीं की गई है।
मगर अब तक जितनी भी खबर सामने आई है उन सभी में एक ही बात कही जा रही है। तमाम रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि बुमराह समय पर फिट नहीं हो सकेंगे और इसके चलते उनकी जगह हर्षित को मौका मिल सकता है। बताते चलें कि चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने पहले भी इस बात का ऐलान किया था कि अगर बुमराह फिट नहीं होंगे तो हर्षित राणा (Harshit Rana) को मौका दिया जाएगा।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत का स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, शुभमन गिल (उपकप्तान), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह और रवींद्र जड़ेजा।