मौजूदा समय में दिल्ली जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल रहे रोहन जेटली (Rohan Jaitley) एकाएक मीडिया की सुर्खियों में आ गए हैं। रोहन जेटली के बारे में पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर तरह-तरह की खबरें वायरल हो रही हैं। पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर यह खबर आ रही है कि, रोहन जेटली को बीसीसीआई का नया सचिव नियुक्त किया जा सकता है। जैसे यह खबर आई तभी से यह भी सर्च किया जा रहा है कि, क्या रोहन जेटली ने कभी क्रिकेट खेला है? और अगर उन्होंने क्रिकेट नहीं खोला तो फिर उन्हें बीसीसीआई की सचिव की जिम्मेदारी कैसे सौंपी जा सकती है। रोहन जेटली की नियुक्ति को लेकर एक अलग प्रकार के राजनीतिक लिंक का भी नाम सामने आ रहा है।
Rohan Jaitley ने कभी नहीं थामा बल्ला
दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष रोहन जेटली (Rohan Jaitley) के बारे में यह खबर आ रही है कि, इन्होंने कभी भी प्रोफेशनल क्रिकेट नहीं खेला है। लेकिन इसके बावजूद राजनीतिक प्रभावों के कारण इन दिल्ली क्रिकेट बोर्ड का अध्यक्ष बना दिया गया था। जब इन्हें दिल्ली क्रिकेट संघ का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था उस वक्त भी यही कहा जा रहा था कि, आखिरकार किस योग्यता के आधार पर इन्हें इतनी बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। अब खबरें आ रही है कि ये बीसीसीआई के सचिव बन सकते हैं तो विवाद की स्थिति और अधिक उत्पन्न हो रही है।
Delhi and District Cricket Association (DDCA) president & Arun Jaitely’s son Rohan Jaitley is likely to become the next BCCI secretary if the incumbent, Jay Shah, becomes the new chairman of ICC. pic.twitter.com/oQU5MMiH5X
— Aashna Choudhary (IPS) (@Aashna_ips) August 27, 2024
पिता की वजह से मिला Rohan Jaitley को पद
रोहन जेटली (Rohan Jaitley) के पिता अरुण जेटली राजनीति के जाने-माने चेहरे हैं और इन्होंने भारतीय जनता पार्टी के कार्यकाल में कोई महत्वपूर्ण पदों पर काम किया है। अरुण जेटली भारतीय सरकार में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के मंत्री थे। इन्हीं वजहों को ध्यान में रखते हुए दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ ने रोहण जेटली को अध्यक्ष नियुक्त किया था। और अब खबर आ रही है कि इसी राजनीति के की वजह से इन्हें भारतीय क्रिकेट बोर्ड में सचिव पद की जिम्मेदारी सौंप जा सकती है।
जय शाह को करेंगे रिप्लेस
आईसीसी के द्वारा बीसीसीआई के मौजूदा सचिव जय शाह को चेयरमैन नियुक्त किया जा चुका है। 1 दिसंबर 2024 से ये आईसीसी में अपने पद को संभालते हुए दिखाई देंगे। इसके बाद यह खबर आ रही है कि, भारतीय क्रिकेट बोर्ड के द्वारा रोहन जेटली (Rohan Jaitley) को बीसीसीआई का नया सचिव नियुक्त किया जा सकता है। हालांकि अभी तक इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।