Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

हाशिम अमला ने चुनी सदी की सबसे महान टेस्ट XI, तेंदुलकर-कैलिस-डिविलियर्स के अलावा इन दिग्गजों को भी मौका

हाशिम अमला ने चुनी सदी की सबसे महान Test XI, तेंदुलकर-कैलिस-डिविलियर्स के अलावा इन दिग्गजों को भी मौका

Hashim Amla All Time Test XI: दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज हाशिम अमला ने अपने इंटरनेशनल करियर का अंत 2019 में कर दिया था। वहीं, 2023 में घरेलू क्रिकेट से भी विदाई ले ली थी। अमला ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 18672 रन बनाए। इस दौरान 55 शतक और 88 अर्धशतक भी जड़े।

अब अमला फिर से चर्चा में आ गए हैं। इसकी बड़ी वजह उनके द्वारा चुनी गई ऑल टाइम टेस्ट XI है, जिसमें उन्होंने कई लेजेंड्स को जगह दी है लेकिन कुछ को नजरअंदाज भी कर दिया है।

हाशिम अमला ने अपनी ऑल टाइम Test XI में रुट, स्मिथ और कोहली को किया नजरअंदाज

हाशिम अमला ने अपनी ऑल टाइम Test XI में रुट, स्मिथ और कोहली को किया नजरअंदाज

मॉडर्न डे क्रिकेट में अगर पिछले कुछ सालों के टेस्ट रिकॉर्ड को देखें तो इंग्लैंड के जो रुट, ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ और भारत के विराट कोहली का नाम सबसे ऊपर आता है। कोहली ने तो टेस्ट से संन्यास ले लिया है लेकिन रुट और स्मिथ अभी भी एक्टिव हैं। इन तीनों ही बल्लेबाजों को हाशिम अमला ने अपनी प्लेइंग 11 में जगह नहीं दी है, जिससे काफी लोगों को हैरानी हुई है।

ऑल टाइम Test XI में अमला ने टॉप 5 में नहीं सचिन तेंदुलकर को जगह

दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला हाल ही में Beard Before Wicket यूट्यूब चैनल पर नजर आए, जिसमें इंग्लैंड के मोईन अली और आदिल रशीद भी मौजूद थे। इस दौरान अमला से उनकी ऑल टाइम टेस्ट XI के बारे में पूछा गया। अमला ने इसे काफी मुश्किल बताया लेकिन फिर उन्होंने अपनी पसंद के खिलाड़ियों के नाम बताना शुरू किए।

हाशिम अमला ने अपनी ऑल टाइम XI में ओपनिंग जोड़ी के रूप में अपने ही पूर्व साथी ग्रीम स्मिथ (9265 रन) और उनका साथ देने के लिए ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू हेडन (8625 रन) का चयन किया है। इसके बाद, नंबर 3 पर भारतीय दिग्गज राहुल द्रविड़ (13288 रन) को जगह दी है, जिन्होंने इस क्रम पर कई बेहतरीन पारियां खेली।

नंबर 4 पर अमला ने ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पोंटिंग (13378 रन) रखा है। पोंटिंग ने ज्यादा सफलता नंबर 3 पर हासिल की थी लेकिन अमला ने उन्हें चार पर जगह दी है। इसके बाद, नंबर 5 पर जैक कैलिस हैं। कैलिस के नाम टेस्ट में 13289 रन और 292 विकेट दर्ज हैं।

इस तरह हाशिम अमला ने टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (15921 रन) को टॉप 5 में जगह नहीं दी है। अमला ने तेंदुलकर को नंबर 6 पर रखा है।

विकेटकीपर और गेंदबाजी विभाग में इन खिलाड़ियों को अमला की Test XI में मिली जगह

हाशिम अमला ने अपनी ऑल टाइम टेस्ट XI में टॉप 7 को एबी डिविलियर्स (8765 रन) के साथ पूरा किया और उन्हें अपनी टीम का विकेटकीपर भी चुना है। इसके बाद, दो स्पिन गेंदबाज के रूप में श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन (800 विकेट) और ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉर्न (708 विकेट) को रखा है। ये दोनों टेस्ट इतिहास के टॉप 2 सबसे सफल गेंदबाज हैं।

तेज गेंदबाजी विभाग में हाशिम अमला ने ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्ग्रा को जगह दी है, जिनके नाम टेस्ट में 563 विकेट दर्ज हैं। वहीं, उनका साथ देने के लिए अमला ने अपने ही पूर्व साथी डेल स्टेन का चयन किया है। स्टेन ने अपने करियर के दौरान 439 टेस्ट विकेट लेने में कामयाबी हासिल की।

हाशिम अमला के द्वारा चुनी गई ऑल टाइम टेस्ट XI

ग्रीम स्मिथ, मैथ्यू हेडन, राहुल द्रविड़, रिकी पोंटिंग, जैक कैलिस, सचिन तेंदुलकर, एबी डिविलियर्स, मुथैया मुरलीधरन, शेन वॉर्न, ग्लेन मैक्ग्रा और डेल स्टेन

FAQs

हाशिम अमला ने अपनी ऑल टाइम Test XI में बतौर ओपनर किसे चुना है?
हाशिम अमला ने अपनी ऑल टाइम Test XI में बतौर ओपनर ग्रीम स्मिथ और मैथ्यू हेडन को चुना है।
हाशिम अमला ने अपनी ऑल टाइम Test XI में कितने भारतीय खिलाड़ी चुने हैं?
हाशिम अमला ने अपनी ऑल टाइम Test XI में एकमात्र भारतीय के रूप में सचिन तेंदुलकर को ही चुना है।

यह भी पढ़ें: रणजी खेलने पहुंचे एमएस धोनी ने उड़ाए गेंदबाजों के होश, टी20 स्टाइल में 128 रन बना बिहार को दिलाई ऐतिहासिक जीत

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!