Suryakumar Yadav

Suryakumar Yadav: भारतीय क्रिकेट टीम के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) पिछले दिनों चोटिल हो गए थे। हालांकि, अब वें पूरी तरह फिट हो गए हैं। सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) इन दिनों भारत बनाम बांग्लादेश (India vs Bangladesh) के खिलाफ टी20आई सीरीज के लिए तैयारियों में जुटे हुए हैं। भारत बनाम बांग्लादेश के बीच टी20आई सीरीज के दौरान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) भारत की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।

जब Suryakumar Yadav ने खेली थी 156 रनों की पारी

SuryaKumar Yadav
SuryaKumar Yadav

मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने उतरे सूर्यकुमार यादव ने साल 2016 में मुंबई की ओर से शानदार प्रदर्शन करते हुए ईरानी कप में शेष भारत के खिलाफ 156 रन की बेहतरीन पारी खेली थी। यादव ने 271 गेंदों का सामना करते हुए 1 छक्का और 24 चौके लगाए थे। पहले दिन वें 88 रन बनाकर नाबाद थे और अगले दिन शतक में तब्दील किया था। शेष भारत की कमजोर गेंदबाजी की जमकर पिटाई की थी। यह यादव का प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 10वां शतक था। हालांकि, 156 के स्कोर पर वें जयंत यादव की गेंद पर ड्राइव मारने के प्रयास में वे रिटर्न कैच देकर आउट हो गए थे।

Advertisment
Advertisment

मुंबई ने Suryakumar की पारी मदद से बनाए थे 603 रन

इस मैच में यादव के अलावा कप्तान आदित्य तारे ने 65 रन और सिद्धेश लाड ने 66 रन बनाकर महत्वपूर्ण योगदान दिया था। चौथे और पांचवें विकेट के लिए यादव ने क्रमशः 162 और 78 रनों की साझेदारी की थी। पुछल्ले बल्लेबाजों में इकबाल अब्दुल्ला (29) और शार्दुल ठाकुर (18) ने भी उपयोगी योगदान दिया था। मुंबई ने अपनी पहली पारी में 603 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था।

घरेलू क्रिकेट में शानदार रहा है Suryakumar का प्रदर्शन

सूर्यकुमार यादव का घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है। उन्होंने मुंबई की ओर से खेलते हुए रणजी ट्रॉफी, विजय हजारे ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बेहतरीन पारियां खेली हैं। अपनी तेज़ बल्लेबाजी और आक्रामक शैली के लिए मशहूर सूर्यकुमार ने कई मैचों में मुंबई को मुश्किल स्थितियों से उबारा है। उनका फोकस और स्ट्राइक रेट दोनों ही घरेलू क्रिकेट में प्रभावशाली रहे हैं, जिससे उन्हें भारतीय टीम में जगह बनाने का मौका मिला और तब से वें टीम इंडिया के नियमित सदस्य रहे हैं।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,4,4,4,4….. इस गुमनाम बल्लेबाज ने रणजी में खेली 366 रन की तूफानी पारी, बनाया भारतीय क्रिकेट का तीसरा सबसे बड़ा स्कोर