cricketer: क्रिकेट हो या भी कोई अन्य खेल हो सभी में खिलाड़ी जर्सी पहनते है और उसमें उनके पीछे नंबर लिखा होता है. ये नंबर उस खिलाड़ी का लकी नंबर होता है जिसे कोई दूसरा नहीं चूस करता है. दर्शक भी दूर से जब उस खिलाड़ी को नहीं जान पाते है तो वो जर्सी के नंबर से खिलाड़ी को पहचानने की कोशिश करते है.
जर्सी का नंबर इतना ख़ास होता है कि एक बार भारतीय खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर ने नंबर 10 की जर्सी पहन ली थी तो उन्हें काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा है. भारतीय मेंस क्रिकेट में नंबर 7 की जर्सी एमएस धोनी पहनते थे और उन्होंने बहुत सी ताबड़तोड़ पारियां खेली है लेकिन इस आर्टिकल में हम उनकी नहीं बल्कि इस नंबर 7 जर्सी पहनने वाली खिलाड़ी की बात करने वाले है.
हरमनप्रीत कौर ने खेली थी ताबड़तोड़ पारी
दरअसल ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया की वुमेंस कप्तान हरमनप्रीत कौर है. हरमनप्रीत कौर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 143 मिनट तक बल्लेबाजी की थी और उस दौरान उन्होंने 115 गेंदों का सामना करते हुए 20 चौके और 7 छक्कों की मदद से 171 रन बनाये थे. इस पारी के दौरान हरमन का स्ट्राइक रेट 148.69 का था. हरमन ने इस पारी के दौरान 27 गेंदों में 122 रन बनाये थे.
हरमन के शतक के चलते टीम इंडिया ने बनाया बड़ा स्कोर
आपको बता दें कि ये मैच साल 2017 में ऑस्ट्रेलिया वुमेंस और इंडिया वुमेंस के बीच वर्ल्ड कप सेमीफइनल में खेला गया था. इस मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. टीम इंडिया की शुरुआत इसमें ख़राब रही थी लेकिन हरमनप्रीत कौर ने आते ही मोर्चा संभाला था. हरमनप्रीत कौर ने पहले तो कप्तान मिथाली राज के साथ साझेदारी करके संकट से टीम को बाहर निकाला उसके बाद वो उस मैच में नहीं रुकी और तूफानी बल्लेबाजी करते हुए शतक लगा दिया था. बारिश की वजह से मैच 42 ओवरों का कर दिया गया था और हरमनप्रीत की पारी के चलते इंडिया ने 281 रन बनाये थे.
भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को चटाई धुल
ऑस्ट्रेलिया की टीम के लिए नाकआउट मैच में कोई दबाव नहीं होता है जिसके चलते वो अक्सर मैच जीतती है लेकिन इस बार हरमन की पारी की वजह से ऑस्ट्रेलियाई टीम बैकफुट में चली गयी थी. ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत भी काफी ख़राब हुई थी लेकिन एलिस विलानी और एलेक्स ब्लैकवेल ने तेज तर्रार पारियां खेलते हुए अर्धशतक जरूर लगाया था लेकिन वो ऑस्ट्रेलिया की हार को नहीं टाल सका था. ऑस्ट्रेलिया की टीम 245 रन बनाकर आउट हो गयी और भारतीय टीम ने ये मैच 36 रनों से जीत लिया था.