Hazelwood vs Archer: जोफ्रा आर्चर और जोश हेज़लवुड (Hazelwood vs Archer) इस दशक के दो सबसे बेहतरीन गेंदबाज है. उन्होंने अपने दम पर न जाने कितने मैच जिताये है. हालाँकि चोटों ने उनके करियर को काफी प्रभावित किया है लेकिन उसके बाद भी उन्होंने अपने करियर माँ ऐसे प्रदर्शन किये है जिसने सभी को हैरान करके रख दिया है.
उन्होंने अपनी गेंदबाजी का जलवा आईपीएल में भी बिखेरा है. उन्होंने आईपीएल में अपनी गेंदबाजी से काफी मैच पालते है और उनको उनकी हाइट, पेस और सटीकता के कारण खेल पाना काफी मुश्किल होता है. वो एक ही जगह पर निरन्तर गेंदबाजी करते है और बीच बीच में वेरिएशन का इस्तेमाल करते है जिसके चलते वो इतने प्रभावी है.
Hazelwood ने मचायी हैं IPL में धूम
हेज़लवुड ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत 2020 में सीएसके से की थी. जहाँ उन्हें पहले साल ज्यादा मैच में खेलने का मौका नहीं मिला था लेकिन अगले साल न सिर्फ उनको मौके मिले थे बल्कि चेन्नई के लिए शनद्रा गेंदबाजी करते हुए उनको ख़िताब जिताने में मदद की थी. साल 2022 में उन्होंने आरसीबी ने उनको खरीदा था जहाँ पर उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और अभी वो आरसीबी की टीम के लिए शानदार प्रदर्शन करते हुए गेंदबाजी करते हुए फ्रंट से लीड कर रहे है. हेज़लवुड ने साल 2023 में चोटिल होने के कारण हिस्सा नहीं लिया था.
Hazelwood vs Archer: चोटों ने प्रभावित किया आर्चर का करियर
आर्चर ने अपने आईपीएल करियर की शुरआत 2018 में की थी जहाँ पर उन्होंने अपनी झलकियां दिखाई थी. हालाँकि उसके बाद चोटों ने उनके करियर को काफी प्रभावित किया था. साल 2023 में उन्होंने मुंबई इंडियंस ने खरीदा था लेकिन वो सिर्फ 5 मैच खेल पाए थे और उसके बाद ही चोटिल होकर आईपीएल से बाहर हो गए थे. साल 2024 में भी वो चोट के चलते आईपीएल नहीं खेले थे लेकिन इस सीजन भी वो चोट से वापस आ रहे थे जिसके चलते वो विकेट लेने में सफल नहीं हो पा रहे है.
ऐसा हैं हेज़लवुड का आईपीएल में प्रदर्शन
वहीँ अगर जोश हेज़लवुड के आईपीएल में प्रदर्शन देखें, तो उन्होंने आईपीएल में 35 मैचों की 35 पारियों में 22.38 की औसत और 16.5 के स्ट्राइक रेट और 8.14 की इकॉनमी से 47 विकेट लिए है. वहीँ अगर जोश हेज़लवुड के आईपीएल में बेस्ट प्रदर्शन को देखें, तो उन्होंने एक मैच में 25 रन देकर 4 विकेट लिए थे. वहीँ अगर इस सीजन उनका प्रदर्शन देखें, तो उन्होंने 8 मैच खेले है जिसमें उन्होंने 20 की औसत और 8.39 की इकॉनमी से 12 विकेट लिए है.
ऐसा हैं जोफ्रा आर्चर का आईपीएल में प्रदर्शन
वहीँ अगर जोफ्रा आर्चर के आईपीएल प्रदर्शन को देखें, तो उन्होंने आईपीएल में 48 मैच खेले है जिनकी 48 पारियों में 25.85 की औसत और 20 की स्ट्राइक रेट और 7.74 की इकॉनमी से 56 विकेट लिए है. जोफ्रा आर्चर का सर्वेश्रेष्ठ प्रदर्शन 25 रन देकर 3 विकेट है. वहीँ अगर उनके इस सीजन के प्रदर्शन को देखें, तो उन्होंने 8 मैच खेले हैं जिनकी 8 पारियों में 34.62 की औसत और 9.38 की इकॉनमी से 8 विकेट लिए है.
35 पारियों के बाद दोनों के आंकड़े
Josh Hazlewood Jofra Archer
matches- 35 matches- 35
innings- 35 innings- 35
average- 22.38 average- 23.27
strike rate- 16.5 strike rate- 18.86
economy- 8.14 economy- 7.37
wicket- 47 wicket- 46
best bowling match- 4/25 best bowling match- 3/25
निष्कर्ष: दोनों गेंदबाज अपने आप में काफी अच्छे है और उन्होंने सालों से जिस तरह से प्रदर्शन किया है वो कबीले तारीफ है लेकिन अभी दोनों के पास काफी क्रिकेट बची हुई है जिसके चलते वो अगर ऐसा प्रदर्शन करेंगे तो वो आईपीएल के दिग्गज बनकर संन्यास ले सकते है. दोनों ने तीनों फॉर्मेट में तो अच्छा प्रदर्शन किया ही है और अब आईपीएल में भी वो दिखा रहे हैं कि क्यों उन्हें इतना अच्छा और सफल गेंदबज माना जाता है. वहीँ इन दोनों के आईपीएल में आँकड़े भी एक सामान है और एक को चुनना काफी कठिन है लेकिन अगर एक को चुनना हो तो जोश हेज़लवुड अभी तक के आंकड़ों के हिसाब से वो बढ़त बनाते हुए दिख रहे है.