'उन्हें मैच ही नहीं शुरू करवाना था........' कानपुर टेस्ट मैच में आया नया मोड़, पिच क्यूरेटर ने अंपायरों पर लगाया फिक्सिंग का बड़ा आरोप 1

कानपुर टेस्ट: इंडिया और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच का पहले तीन दिन बारिश के चलते धुल गए और महज 35 ओवर का ही खेल हो सका। जिसके चलते कानपुर टेस्ट मैच अब ड्रा होने के कागार पर खड़ा है। क्योंकि, अब दो दिन का पूरा खेल होता है तो उसके बाद भी नतीजा आना बहुत मुश्किल लग रहा है।

कानपुर टेस्ट में बांग्लादेश टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी कर रही है। हालांकि, दूसरे टेस्ट मैच का चौथा दिन अपने समय पर शुरू हुआ है। लेकिन तीसरे दिन एक भी ओवर नहीं हो सका। जिसके चलते अब कानपुर टेस्ट मैच में एक नया मोड़ आ गया है। क्योंकि, कानपुर पिच क्यूरेटर ने अंपायर को लेकर बड़ा खुलासा किया है।

Advertisment
Advertisment

कानपुर टेस्ट में हुआ बड़ा खुलासा

'उन्हें मैच ही नहीं शुरू करवाना था........' कानपुर टेस्ट मैच में आया नया मोड़, पिच क्यूरेटर ने अंपायरों पर लगाया फिक्सिंग का बड़ा आरोप 2

बता दें कि, कानपूर टेस्ट मैच के पहले दिन 35 ओवर का खेल हुआ था। उसके बाद बारिश के चलते मैच शुरू नहीं हो पाया। जबकि दूसरे दिन भी भारी बारिश के चलते बिना खेल हुए ही स्टंप कर दिया गया। लेकिन तीसरे दिन मौसम साफ था और बिल्कुल भी बारिश नहीं हुई। इसके बाद भी दिन का खेल बहुत जल्द ही स्टंप कर दिया गया।

जिसके बाद अब अब फैंस जमकर सवाल खड़े कर रहें हैं कि, जब बारिश नहीं हुई तो मैच क्यों शुरू नहीं हुआ। तीसरे दिन जब एक भी ओवर का खेल नहीं हो सका। तब कानपुर पिच क्यूरेटर ने मीडिया से बात करते हुए बड़ा बयान दिया है।

पिच क्यूरेटर ने लगाया अंपायर पर आरोप

कानपुर मैदान के क्यूरेटर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, “उन्होंने हमें निरीक्षण के लिए 3 अलग-अलग समय दिए। लेकिन हमें कभी नहीं बताया कि समस्या क्या है। कौन सा क्षेत्र गीला था या जो भी समस्या है। मैंने उनसे कहा कि आप मैच शुरू कर सकते हैं। अगर आपको कोई चिंता हो तो मुझे बताएं।”

Advertisment
Advertisment

पिच क्यूरेटर के अब इस बयान के बाद कुछ फैंस का मानना है कि, अंपायर जानभूझकर मैच शुरू नहीं करना चाहते हैं। ताकि मैच ड्रा हो जाए और भारत को WTC पॉइंट्स टेबल पर नुकसान हो जाए। वहीं, कुछ फैंस अब अंपायर पर ही फिक्सिंग का बड़ा आरोप लगा रहें हैं। हालांकि, हम कानपुर मैच में फिक्सिंग या इससे जुड़ी किसी भी बात का दावा नहीं करते हैं।

चौथे दिन का खेल जारी

दूसरे टेस्ट मैच में चौथे दिन का खेल जारी है। पहली पारी में बल्लेबाजी कर रहे बांग्लादेश टीम 6 विकेट के नुकसान पर 177 रन बनाकर खेल रही है। अगर इस मुकाबले में कोई नतीजा नहीं आता है तो इंडिया को नुकसान का सामना करना पड़ा सकता है। क्योंकि, भारतीय टीम अगर बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे मुकाबले में भी जीत हासिल करती तो टीम WTC फाइनल के लिए अपनी दावेदारी और भी मजबूत कर देती।

Also Read: रिंकू सिंह कप्तान, अर्जुन तेंदुलकर का डेब्यू, अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान!