DC vs KKR: दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और कोलकाता नाईट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में एक बेहद ही रोमांचक मुकाबले देखने को मिला। इस मुकाबले में अक्षर पटेल की टीम दिल्ली को हार का सामना करना पड़ा। अक्षर की टीम दिल्ली की यह इस सीजन की चौथी हार रही।
वहीं अजिंक्य रहाणे को चौथी जीत मिली। इस जीत से अजिंक्य रहाणे काफी खुश हैं और उन्होंने अपनी टीम के खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की है।
हालांकि हार के बावजूद अक्षर ने काफी कुछ कहा है। तो आइए जानते हैं कि पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में दोनों टीमों के कप्तानों ने क्या कुछ बोला है।
कोलकाता ने दर्ज की दमदार जीत

डीसी और केकेआर के बीच हुए मैच में कोलकाता नाईट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए काफी दमदार शुरुआत की और निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 204 रन बनाए। इस दौरान अंगकृष रघुवंशी ने सबसे अधिक 42 रन की पारी खेली। वहीं दूसरे टॉप रन गेटर रिंकू सिंह रहे, जिनके बल्ले से 36 रन की पारी देखने को मिली। दिल्ली के लिए मिचेल स्टार्क ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए। वहीं अक्षर पटेल और विप्राज निगम दो-दो विकेट लेने में कामयाब रहे।
205 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम शुरुआत से ही लगातार विकेट खोते रही और 20 ओवरों में सिर्फ 190-9 रन ही बना सकी। इसके चलते उसे 14 रनों से मुकाबला गंवाना पड़ा। डीसी के लिए फॉफ डु प्लेसिस ने सबसे अधिक 62 रन बनाए। वहीं कप्तान ने 43 रन की पारी खेली। कोलकाता की ओर से सुनील नरेन सबसे अधिक तीन विकेट लेने में कामयाब रहे। उनके अलावा वरुण चक्रवर्ती ने भी दो सफलताएं अर्जित की।
अजिंक्य रहाणे ने कही यह बात
अजिंक्य रहाणे ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान बताया कि 13वें ओवर के बाद सुनील नरेन के दो ओवर, जिनमें उन्होंने दो विकेट लिए उसने उनकी टीम के लिए गेम बना दिया। रहाणे के अनुसार 204 रन उस मैदान पर अच्छे थे। लेकिन उन्हें लग रहा था कि उनकी टीम 15 रन पीछे रह गई।
लेकिन गेंदबाजी में आंद्रे रसेल, अनुकूल रॉय और वरुण चक्रवर्ती ने बीच में आकर जैसी गेंदबाजी की उससे काफी मदद मिली। रहाणे ने नरेन को लेकर कहा वह इस फ्रेंचाइजी के लिए चैंपियन बॉलर हैं। उन्होंने कई सारे मौकों पर इस टीम के लिए काम किया है।
अक्षर पटेल ने कही ये बात
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान कहा मुझे लगता है कि विकेट कैसा था और हमने पावरप्ले में किस तरह से गेंदबाजी की, हमने 15-20 रन ज़्यादा दिए। हमने कुछ विकेट भी आसानी से खो दिए।
सबसे अच्छी बात यह रही कि हमने पावरप्ले के बाद उन्हें कैसे रोका, बल्लेबाजी की बात करें तो, भले ही कुछ बल्लेबाज़ विफल रहे, लेकिन हममें से 2-3 ने योगदान दिया और इसे बहुत करीब ले गए। अक्षर ने बताया जब विप्रज बल्लेबाजी कर रहे थे तो उम्मीद थी, अगर आशुतोष होते तो वे पहले गेम को दोहरा सकते थे।
यह भी पढ़ें: Vaibhav Suryavanshi के 35 बॉल शतक ने खत्म किया इन 2 भारतीय ओपनर्स का करियर, अब शायद कभी नहीं खेल पायेंगे टीम इंडिया