अक्षर पटेल (Axar Patel) की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और संजू सैमसन (Sanju Samson) की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच खेला जा रहा मुकाबला अब समाप्त हो चुका है। इस मुकाबले को दिल्ली ने जीत लिया है। दिल्ली की यह इस सीजन की पांचवीं जीत है। इस वजह से वह काफी ज्यादा खुश है।
वहीं राजस्थान को लगातार पांचवीं हार का सामना करना पड़ा है। इस वजह से इसके कप्तान अब थोड़ा सा ज्यादा चिंतित नजर आ रहे हैं और इसको लेकर उन्होंने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में काफी कुछ कहा है। तो आइए जानते हैं कि दोनों टीमों के कप्तानों ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान क्या कुछ बोला है।
Axar Patel की टीम ने दर्ज की दमदार जीत
बता दें कि अक्षर पटेल (Axar Patel) की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स ने सुपर ओवर में राजस्थान रॉयल्स को हराकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। सुपर ओवर में राजस्थान ने पहले बैटिंग करते हुए दो विकेट के नुकसान पर 11 रन बनाए। यह टीम एक गेंद बाकि रहते ही ऑल आउट हो गई। इसके बाद दिल्ली ने दो गेंद बाकि रहते हुए 13 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया।
हालांकि सुपर ओवर से पहले दिल्ली ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 188-5 रन बनाए थे। इस दौरान अभिषेक पोरेल ने सबसे अधिक 49 की पारी खेली थी। राजस्थान के लिए जोफ्रा आर्चर सबसे अधिक दो विकेट लेने में कामयाब रहे थे।
189 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम ने काफी कोशिश की। मगर 188/4 रन ही बना सकी और मुकाबला टाई हो गया। इस दौरान नितीश राणा और यशस्वी जायसवाल दोनों ने सबसे अधिक 51-51 रन बनाए। दिल्ली के लिए अक्षर पटेल, मिचेल स्टार्क और कुलदीप यादव तीनों ने एक-एक विकेट हासिल किया।
दिल्ली के जीत के सबसे बड़े हीरो रहे मिचेल स्टार्क, जिन्होंने सुपर ओवर में महज 11 रन दिए। वहीं अपने अंतिम ओवर में भी उन्होंने सिर्फ आठ रन देकर दिल्ली को जीत दिलाई। उन्होंने ओवरऑल इस मैच में चार ओवर में 36 रन दिए और एक विकेट लिया।
अक्षर पटेल ने कही ये बात
पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान जब अक्षर पटेल पूछा गया कि एक समय पर तो आप यह मैच हार रहे थे। तो इसको लेकर उन्होंने कहा अंत भला तो सब भला, जिस तरह हमने शुरुआत की, जिस तरह पावरप्ले चला मुझे लगा कि हम थोड़ा और तेजी ला सकते थे। हम पहले स्ट्रैटेजिक टाइम आउट के दौरान बल्लेबाजों से बात कर रहे थे। उन्होंने हमें बताया कि आप अंदर आते हैं तो विकेट आसान नहीं होता। मैंने उनसे इंटेंट बनाए रखने के लिए कहा।
इसके बाद उन्होंने इस जीत के सबसे बड़े मिचेल स्टार्क के बारे में कहा मैं सोच रहा था कि अगर मिच अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं, तो हम इस मैच में जीत सकते हैं। उसने लगभग 12 यॉर्कर फेंकी। यही कारण है कि वह इतने बड़े ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज हैं।
संजू सैमसन ने कही ये बात
अपना एक और मुकाबला हारने के बाद संजू सैमसन ने कहा, हमने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की। मैं अपने गेंदबाजों और फील्डर्स को श्रेय देना चाहूंगा। मैदान पर ऊर्जा शानदार थी। मुझे लगा कि हमारे पास जो बल्लेबाजी लाइनअप था, उसे देखते हुए यह स्कोर हासिल किया जा सकता था। पावरप्ले में हमें जो शुरुआत मिली, मुझे लगा कि यह निश्चित रूप से एक हासिल किया जा सकने वाला स्कोर था।
संजू में आगे कहा, मुझे लगता है कि जैसा कि हम सभी ने मिचेल स्टार्क की शानदार गेंदबाजी देखी। वह दुनिया भर के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक हैं। मैं इस जीत का श्रेय उन्हें देना चाहूंगा। उन्होंने 20वें ओवर में दिल्ली को गेम जिताया। योजना कड़ी स्विंग करने की थी।