'He is more dangerous...' While comparing Gambhir-Dravid, Rishabh Pant called him the best head coach of India.

ऋषभ पंत (Rishabh Pant): टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) अभी दलीप ट्रॉफी 2024 (Duleep Trophy 2024) में खेल रहें हैं। क्योंकि, पंत की दलीप ट्रॉफी में चुना गया है। हालांकि, दलीप ट्रॉफी के पहले मुकाबले में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) पहली पारी में फ्लॉप रहे हैं।

पंत ने दलीप ट्रॉफी के दौरान एक इंटरव्यू में बताया है कि, पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ और मौजूदा हेड कोच गौतम गंभीर में से बेस्ट कौन है और दोनों कोचों का ड्रेसिंग रूम में व्यहवार कैसा रहता है। इस पर ऋषभ पंत ने बड़ा खुलासा किया है।

Advertisment
Advertisment

Rishabh Pant का बड़ा खुलासा!

'वो ज्यादा खतरनाक हैं....' गंभीर-द्रविड़ की तुलना करते हुए ऋषभ पंत ने इन्हें बताया भारत का बेस्ट हेड कोच 1

भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने जिओ टीवी पर एक इंटरव्यू किया। जिसमें जब उनसे गंभीर और द्रविड़ के बारे में बात करते हुए कहा कि, “मुझे लगता है कि राहुल द्रविड़ भाई एक इंसान और एक कोच के रूप में बहुत संतुलित हैं। यह अच्छा और बुरा दोनों हो सकता है।

इसमें सकारात्मकताएं और नकारात्मकताएं हैं और यह इस बात पर निर्भर करता है कि व्यक्ति कहां ध्यान केंद्रित करना चाहता है। जबकि गौतम गंभीर भाई गंभीर अधिक आक्रामक हैं। वह इस बात को लेकर बहुत एकतरफा हैं कि आपको जीतना है। लेकिन आपको सही संतुलन खोजने और सुधार करने की जरूरत है।”

ऋषभ पंत हुए फ्लॉप

बता दें कि, ऋषभ पंत दलीप ट्रॉफी 2024 के पहले मुकाबले में इंडिया बी टीम की तरफ से खेल रहें हैं। इंडिया ए टीम के खिलाफ पंत महज 7 रन ही बना पाए। ऋषभ पंत अब 19 सितंबर से खेले जाने वाले 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेंगे।

Advertisment
Advertisment

बांग्लादेश के खिलाफ खेले जाने वाले टेस्ट सीरीज में ऋषभ पंत को मौका मिलना तय माना जा रहा है। क्योंकि, पंत का प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है। जिसके चलते उन्हें मौका मिलना तय माना जा रहा है। पंत ने अपना आखिरी टेस्ट मुकाबला दिसंबर 2022 में खेला था।

गंभीर की कोचिंग की होगी अग्निपरीक्षा

बता दें कि, पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ के बाद अब टीम इंडिया का हेड कोच गौतम गंभीर को बनाया गया है। लेकिन गंभीर को अपने पहले ही वनडे सीरीज में हार झेलनी पड़ी है। जिसके चलते आने वाले समय में गंभीर की और भी अग्निपरीक्षा होनी है। क्योंकि, टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के साथ 5-5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है और यह सीरीज टीम इंडिया के लिए आसान नहीं रहने वाली है।

Also Read: 6,6,6,6,6,6,4,4,4….19 चौके, 7 छक्के, दलीप ट्रॉफी में चमके फ्लॉप मनीष पांडे, 104.3 के स्ट्राइक रेट से कूट डाला तूफानी दोहरा शतक