Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

‘वो तो प्लेइंग इलेवन लायक भी नहीं….’ इस दिग्गज ने शुभमन गिल को टेस्ट टीम से बाहर करने की उठाई मांग

Shubman Gill

Shubman Gill: इंग्लैंड टेस्ट सीरीज सिर पर है, 20 जून से सीरीज का आगाज होना है। बीसीसीआई को उससे टेस्ट टीम के कप्तान का चुनाव करना है। कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के संन्यास के बाद बोर्ड को जल्द से जल्द नए टेस्ट कप्तान की तलाश है।

बीसीसीआई की यह तलाश अब लगभग-लगभग खत्म हो गई है। दरअसल कई रिपोर्ट्स का कहना है बीसीसीआई शुभमन गिल (Shubman Gill) को कप्तान बना सकती है। लेकिन भारत के एक  दिग्गज क्रिकेटर का मानना है कि गिल की जगह टेस्ट टीम में ही नही बनती है तो उन्हें टेस्ट कप्तान बनाना कहां कि समझदारी है। उनकी जगह तो प्लेइंग में भी नहीं बनती है। 

प्लेइंग 11 में भी नहीं बनती जगह 

Shubman Gill

बीसीसीआई शुभमन गिल (Shubman Gill) को टेस्ट टीम का कप्तान बनाना चाहती है, जिस पर पूर्व दिग्गज क्रिकेटर क्रिस श्रीकांत ने आवाज उठाई है। श्रीकांत का मानना है कि जिस खिलाड़ी की जगह टेस्ट टीम की प्लेइंग इलेवन में भी नहीं बनती आप उन्हें कप्तान बनाने की बात कर रहे हैं।

श्रीकांत के अनुसार गिल की जगह प्लेइंग में ही नहीं तो उन्हें टीम की कमान सौंपना कहां से उचित है। बता दें बीसीसीआई रोहित शर्मा के बाद शुभमन गिल को कप्तान बनाने पर विचार कर रही है। 

श्रीकांत ने इस खिलाड़ी को कप्तान बनाने पर दिया जोर

बता दें कप्तानी की रेस में शुभमन गिल (Shubman Gill) सबसे आगे चल रहे हैं, लेकिन श्रीकांत इस बात के समर्थन में नहीं हैं। उनका मानना है कि टेस्ट टीम की कमान गिल की जगह जसप्रीत बुमराह को सौंपनी चाहिए और जिस मैच में वह मौजूद न हो उस मैच के लिए केएल राहुल और ऋषभ पंत को कप्तान बनाना चाहिए, क्योंकि इन दोनो खिलाड़ियों की जगह टीम में पक्की है। बोर्ड को कप्तान और उपकप्तान पद के लिए इन खिलाड़ियों के साथ जाना चाहिए न कि किसी संघर्ष करने वाले खिलाड़ी के साथ जाना चाहिए।

यह भी पढ़ें: WTC 2025-27 में इस प्लेइंग इलेवन के साथ ही खेलेगी टीम इंडिया, इन 11 खिलाड़ियों को ही मौका देंगे कोच गंभीर

टेस्ट क्रिकेट में खुद को करना है साबित 

श्रीकांत ने आगे कहा कि शुभमन गिल को अभी भी टेस्ट में खुद को साबित करना है। वह टेस्ट फॉर्मेट में कुछ खास नहीं कर पाए हैं। उन्हें SENA देशों में अभी खुद को स्थापित करना है। 

 गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पूरी सीरीज में गिल प्लेइंग का हिस्सा नहीं थे। उन्हें 3 मैच में खेलना का मौका मिला था जिसकी 5 पारी में उन्होंने केवल 93 रन ही बनाए। बताते चलें कि गिल के बल्ले से टेस्ट फॉर्मेट में 11 पारी पहले कोई शतक आया था।   

Shubman Gill का टेस्ट करियर 

अगर शुभमन गिल के टेस्ट करियर की बातकी जाए तो उन्होंने अभी तक लाल गेंद क्रिकेट में कुल 32 मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 35.05 की औसत से 1893 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 5 शतक और 7 अर्धशतक जड़े हैं। 

वहीं ज्ञात हो कि इंग्लैंड की धरती पर गिल का रिकॉर्ड कुछ खास नहीं है। उन्होंने इंग्लैंड में खेलते हुए 3 मैच में 14.66 की औसत से महज 88 रन ही बनाए हैं। 

यह भी पढ़ें: बाबर आजम ने चुनी अपनी वर्ल्ड बेस्ट प्लेइंग-XI, विराट-जसप्रीत को ही कर दिया टीम से बाहर

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!